बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और यामी गौतम की फिल्म उरी बॉक्स ऑफिस पर सबका दिल जीत रही है. फिल्म उरी पहले दिन क्रिटिक्स के उम्मीदों पर खरी उतरी है. सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित फिल्म उरी ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म उरी ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 8 करोड़ का बिजनेस किया है. फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच उत्साह को देखते हुए इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि उरी बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन भी अच्छी कमाई कर सकती है.
विक्की कौशल की फिल्म उरी ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 8.20 करोड़ का बिजनेस कर अच्छी शुरुआत की है. अनुमान लगाया जा रहा है कि उरी दूसरे दिन 10 करोड़ रुपए तक का बिजनेस कर सकती है. जी हां शनिवार और रविवार वीकेंड होने के चलते उरी की कमाई में इजाफा देखा जा सकता है. साल 2016 में उरी में सैनिकों के कैंप पर आतंकियों ने अचानक हमला कर दिया था, जिसमें बहुत से सैनिक मारे गए थे.
इसी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सैनिकों सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकियों को ढेर किया था. विक्की कौशल और यामी गौतम की फिल्म उरी भी इसी पर आधारित है. फिल्म में विक्की कौशल, यामी गौतम के अलावा, परेश रावल और मोहित रैना जैसे शानदार स्टार्स मौजूद हैं.
महाराष्ट्र के नांदेड़ में अप्रैल 2006 में हुए ब्लास्ट मामले में कोर्ट ने 12 लोगों…
मूंगफली, जिसे गरीबों का बादाम भी कहा जाता है, भारतीय खानपान का एक अहम हिस्सा…
कुछ देशों में सोशल मीडिया पर सख्त बैन हैं। जी हां, वहां लोगों को फेसबुक-इंस्टाग्राम…
सोशल मीडिया पर आपने कई ऐसे वीडियो देखें होंगे जिनमें लोग अक्सर अजीबो-गरीब तरह से…
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में ब्लास्ट हुआ है। हम हमले में 7 जवान शहीद हो गए…
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के पिता वाले बयान पर प्रतिक्रिया…