Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Uri Box Office Collection day 13: विक्की कौशल और यामी गौतम की उरी का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार

Uri Box Office Collection day 13: विक्की कौशल और यामी गौतम की उरी का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार

Uri Box Office Collection day 13: विक्की कौशल और कृति सेनन की फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है. विक्की कौशल की फिल्म उरी बॉक्स ऑफिस पर 128 करोड़ रुपए से ऊपर तक का बिजनेस कर चुकी है. फिल्म उरी पहले ही बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है.

Advertisement
vicky kaushal Film uri the surgical strike collects 128 crores in 13 days at box office
  • January 24, 2019 2:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. विक्की कौशल और यामी गौतम की फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक बॉक्स ऑफिस ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है. फिल्म उरी अभी तक कई रिकॉर्ड्स तोड़ चुकी हैं. इतना ही नहीं दूसरे हफ्ते भी विक्की कौशल की फिल्म उरी का जलवा बरकरार है. फिल्म उरी 100 करोड़ की क्लब में पहले ही शामिल हो चुकी है. जल्द ही उरी द सर्जिकल स्ट्राइक बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का आंकड़ा भी छूने के लिए तैयार है. यही स्पीड़ रही तो फिल्म राजकुमार राव की फिल्म स्त्री, आयुष्मान खुराना की फिल्म बधाई हो को भी पीछे छोड़ आगे निकल जाएगी.

दरअसल, विक्की कौशल की फिल्म उरी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विक्की कौशल की फिल्म उरी ने बुधवार को करीब 6 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है. इससे पहले बुधवार को फिल्म उरी का कलेक्शन 6.30 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. इस तरह विक्की कौशल की फिल्म उरी अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 128.59 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है. 

विक्की कौशल की फिल्म उरी ने बॉक्स ऑफिस पर जल्द ही 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है. हालांकि इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ठाकरे भी रिलीज हो रही है. इन दो बड़ी फिल्मों की रिलीज से उरी की कलेक्शन पर खासा असर पड़ सकता है. कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका और ठाकरे की रिलीज के बाद काफी धीमी हो सकती है. बता दें कि विक्की कौशल की फिल्म उरी साल 2016 में हुए सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है.

Uri Box Office Collection Day 10: 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई विक्की कौशल की फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक

Sonchiriya Release Date: सुशांत सिंह राजपूत- भूमि पेडनेकर की सोनचिड़िया की रिलीज डेट का ऐलान, 1 मार्च को शुरू होगी डकैती

Tags

Advertisement