बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. विक्की कौशल और यामी गौतम की फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हो चुकी हैं. फिल्म उरी साल 2019 की शुरुआत में ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाकर रख दिया है. इतना ही नहीं आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म उरी 100 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो चुकी है. इसी के साथ विक्की कौशल की फिल्म साल 2019 की पहली 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली फिल्म बन चुकी है. फिल्म उरी बॉक्स ऑफिस पर अब तक कई फिल्में के बहुत से रिकॉर्ड्स भी तोड़ चुकी है.
जी हां विक्की कौशल की फिल्म सिर्फ 10 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का जादूई आंकड़ा पार कर चुकी है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि फिल्म सिर्फ 10 दिनों में 100 करोड़ की क्लब में शामिल हो चुकी है. इतना ही नहीं उन्होंने आगे यह भी कहा कि विक्की कौशल की फिल्म न सिर्फ 2019 की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म बनी है बल्कि यह साल 2019 की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म भी साबित हो चुकी है.
फिल्म उरी में यामी गौतम और विक्की कौशल के अलावा परेश रावल, मोहित रैना भी मौजूद है. उरी मीडियम बजट में तैयार होने वाली फिल्में से भी आगे निकल चुकी है. बता दें कि फिल्म उरी साल 2016 में उरी में हुए आतंकी हमले और उसके बाद हुए सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है.
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…
कैलिफोर्निया राज्य में आने वाले लॉस एंजिलिस के तीन जंगलों में यह आग लगी है।…
स्टंट करते समय सुरक्षा पर ध्यान न देना खतरनाक हो सकता है। हाल ही में…
सलमान खान के शादी पर पिता सलीम खान के दो टुूक.... सलीम खान अक्सर बेबाकी…
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर बनी जेपीसी में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, मनीष…
प्रतापगढ़ के कोहड़ौर थाना क्षेत्र के मदाफरपुर गांव में एक स्वर्ण व्यवसायी से चार लाख…