Uri Box Office Collection Day 1: विक्की कौशल, यामी गौतम, परेश रावल और मोहित रैना की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की है. फिल्म उरी ने पहले दिन 8 करोड़ रुपए से ऊपर का बिजनेस पर साल 2019 की बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत कर दी है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और यामी गौतम की फिल्म उरी कल शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म उरी ने रिलीज के साथ ही तहलका मचा दिया है. विक्की कौशल की फिल्म उरी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग की है. सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारिक फिल्म उरी ने पहले दिन 8 करोड़ रुपए से ऊपर का ओपनिंग डे कलेक्शन कर दिखाया है. फिल्म ने समीक्षकों की उम्मीद से भी काफी अच्छी कमाई कर दिखाई है.
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट कर उरी के फर्स्ट डे कलेक्शन की जानकारी दी है. विक्की कौशल की फिल्म उरी पहले दिन शुक्रवार को 8.20 करोड़ का बिजनेस किया है. जबकि अक्षय खन्ना की फिल्म द एक्सीडेंंटल प्राइम मिनिस्टर पहले दिन 4.50 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है. विक्की कौशल की फिल्म उऱी देशभक्ति की भावना से भरपूर है जिसका निर्देशन आदित्य धर ने किया है. उरी एक मल्टीस्टारर मूवी है जिसमें विक्की कौशल, यामी गौतम, परेश रावल, मोहित रैना जैसा स्टार्स बेहद दमदार भूमिका में नजर आए हैं. फिल्म में सभी स्टार्स की भूमिका को बेहद पसंद किया जा रहा है. यही वजह है कि उरी को लेकर समीक्षकों ने अच्छी उम्मीद जताई है.
इतना ही नहीं उरी की कमाई में शनिवार और रविवार वीकेंड को और भी ज्यादा इजाफा देखा जा सकता है. हालांकि विक्की कौशल की फिल्म उरी के साथ बॉक्स ऑफिस पर अक्षय खन्ना और अनुपम खेर की द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर भी रिलीज हुई है. लिहाजा बॉक्स ऑफिस पर उरी और द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर के बीच कांटे की टक्कर देखी जा सकती है.
#OneWordReview…#UriTheSurgicalStrike: IMPACTFUL.
Rating: ⭐️⭐️⭐️½#Uri is one film that *should* be watched… Absorbing screenplay, superbly executed combat scenes, efficient direction [Aditya Dhar]… #Uri is thrilling, gripping, instills patriotism, without getting jingoistic. pic.twitter.com/tTkEE1H50u— taran adarsh (@taran_adarsh) January 9, 2019