Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Urfi Javed’s new bold look : उर्फी का नया लुक हुआ वायरल, ट्रोलर्स बोले – “पब्लिसिटी के लिए कुछ भी”

Urfi Javed’s new bold look : उर्फी का नया लुक हुआ वायरल, ट्रोलर्स बोले – “पब्लिसिटी के लिए कुछ भी”

मुंबई. उर्फी जावेद इन दिनों अपने लुक्स ( Urfi Javed’s new bold look ) को लेकर सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. बीते दिनों उर्फी का एयरपोर्ट लुक काफी वायरल हुआ था, जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था. Unbotton पेंट के साथ दिखा उर्फी का नया एयरपोर्ट लुक बिग बॉस ओटीटी […]

Advertisement
Urfi Javed's new bold look
  • September 20, 2021 4:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई. उर्फी जावेद इन दिनों अपने लुक्स ( Urfi Javed’s new bold look ) को लेकर सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. बीते दिनों उर्फी का एयरपोर्ट लुक काफी वायरल हुआ था, जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था.

Unbotton पेंट के साथ दिखा उर्फी का नया एयरपोर्ट लुक

बिग बॉस ओटीटी की एक्स कंटेस्टेंट उर्फी जावेद अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपने कपड़ों को लेकर ट्रोल होती रहती हैं. अभिनेत्री को उनके फैशन सेंस के लिए जाना जाता है. उनका एयरपोर्ट लुक हमेशा ही चर्चा में बना रहता है. कभी वो एयरपोर्ट पर अपनी ब्रा फ्लॉन्ट करती नज़र आती हैं तो कभी मोजे की बनी ब्रा की वजह से वे सुर्खिया बटोरती हैं. इस बार अभिनेत्री एयरपोर्ट पर क्रॉप टॉप और पेंट में नज़र आई, जिसमे उन्होंने पैंट के बटन नहीं लगाए थे.

अभिनेत्री के इस लुक को सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने काफी ट्रोल किया है. एक यूज़र ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा कि, “लोग पागल हो गए हैं, पब्लिसिटी के लिए कुछ भी करते हैं.” वहीं, दूसरे ने लिखा कि, “जल्दबाज़ी में शायद बटन लगाना भूल गई हैं.” किसी ने इसपर कमेंट कर लिखा कि, “मतलब यह कौन सा फैशन है कि जींस का बटन खुला है. मतलब यह क्या एयरपोर्ट पर अटेंशन पाने के लिए जाती है.’

बता दें कि उर्फी ने बिग बॉस के घर में अपने कपड़ों को लेकर ट्रोलिंग पर कहा था कि, ” मैं हमेशा अपने कपड़ों को लेकर टारगेट की जाती हूँ, लेकिन मुझे इन सब बातों से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता है.” पेशे से उर्फी एक अभिनेत्री हैं, साथ ही इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसेर भी हैं. बीते दिनों वो बिग बॉस ओटीटी में नज़र आई थी. 

यह भी पढ़ें :

Covid Updates : देश में घट रहे कोविड के मरीज़, 6 महीने में आए सबसे कम एक्टिव मामले

Paras Defense and Space Technologies : कल खुलेगा IPO, अगर आपको मिला तो पैसा हो सकता है डबल

 

Tags

Advertisement