Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • उर्फी की जान को है खतरा, इस बीजेपी नेता ने दी खुलेआम धमकी

उर्फी की जान को है खतरा, इस बीजेपी नेता ने दी खुलेआम धमकी

नई दिल्ली: मॉडल और एक्ट्रेस उर्फी जावेद हमेशा ही अपने अजीबोगरीब तरीके के पहनावे को लेकर चर्चा में रहती हैं. अक्सर उन पर आरोप लगाया जाता है कि उनके ज्यादातर कपड़े न सिर्फ अजीबोगरीब होते हैं, बल्कि उस कपड़े की वजह से बॉडी एक्सपोजर और न्यूडिटी को बढ़ावा मिलता है. अब इस वजह से बीजेपी […]

Advertisement
उर्फी की जान को है खतरा, इस बीजेपी नेता ने दी खुलेआम धमकी
  • January 14, 2023 12:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: मॉडल और एक्ट्रेस उर्फी जावेद हमेशा ही अपने अजीबोगरीब तरीके के पहनावे को लेकर चर्चा में रहती हैं. अक्सर उन पर आरोप लगाया जाता है कि उनके ज्यादातर कपड़े न सिर्फ अजीबोगरीब होते हैं, बल्कि उस कपड़े की वजह से बॉडी एक्सपोजर और न्यूडिटी को बढ़ावा मिलता है. अब इस वजह से बीजेपी नेता चित्रा वाघ उन पर जमकर नाराज हो गई हैं. इस पर बेहद कड़े शब्दों में कमेंट करते हुए उन्होंने एक ट्वीट कर मुंबई पुलिस से उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की।

उर्फी पर क्या बोली चित्रा वाघ?

महाराष्ट्र महिला मोर्चा की भाजपा अध्यक्ष चित्रा वाघ ने उर्फी का एक वीडियो डालते हुए मराठी में लिखा: “छि… SSSSहे… ये क्या चल रहा है मुंबई में।” सड़कों पर, सार्वजनिक जगहों पर बेधड़क अपना नंगापन दिखाती यह बाई… क्या मुंबई पुलिस के पास इसे रोकने के लिए कोई IPC/CRPC की धारा है या नहीं? इसे तुरंत हथकड़ी लगाओ। एक तरफ मासूम महिलाएं और बच्चियां विकृति का शिकार हो रही हैं, वहीं यह बाई और भी खराबी फैलाने में लगी है.

 

“मेरी जान को ख़तरा”- उर्फी जावेद

 

आपको बता दें, यह विवाद का सिलसिला यहीं पर नहीं थमा. चित्रा वाघ ने उर्फी को दो टूक दी थी कि, “उर्फी जावेद जहाँ मिलेगी, वहाँ पर वो उसका थोबड़ा फोड़ेंगी.’ अब इस मामले में उर्फी जावेद ने भी महिला आयोग का दरवाजा खटखटाया है. उर्फी का कहना है कि भाजपा नेता चित्रा वाघ ने उन्हें जिस कदर धमकी दी है उसके बाद से ही उर्फी को अपने साथ मॉब लिंचिंग होने का खतरा है.

 

उर्फी के वकील ने कराई शिकायत दर्ज

इस मामले में उर्फी के वकील नितिन सातपुते ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई है. बता दें, उर्फी के वकील चित्रा वाघ के खिलाफ एक्शन की मांग की है. वकील सातपुते ने महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग को पत्र लिख कर और ऑनलाइन मामला दर्ज कराया है और कानूनी कार्रवाई की मांग की है

 

उर्फी जावेद ने दिया था जवाब

इस ट्वीट पर उर्फी ने जवाब भी दिया था और कहा था कि “आप जैसे राजनेता महिला सुरक्षा के मुद्दे को दबाने का काम कर रहे हैं। सिर्फ मेरे बारे में बात करके जनता का ध्यान भटकाने का काम कर रहे है। आप हकीकत में उन महिलाओं के लिए काम क्यों नहीं करते जिन्हें सचमुच में सहायता की आवश्यकता है? महिला शिक्षा का बड़ा मुद्दा है, बलात्कार के हजारों मामले पड़े हैं, आप इन मुद्दों पर आवाज़ क्यों नहीं उठाते?

 

यह भी पढ़ें:

उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

 

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना

 

Advertisement