Advertisement

Urfi का गजब फैशन, कपड़ों की जगह लगा लिया पेंट

नई दिल्ली : उर्फी जावेद का एक और अजब-गजब फैशन सामने आ गया है. जहां उर्फी ने इस बार कांच नहीं, बोरा नहीं, पेपर नहीं, पिन नहीं बल्कि पेंट से अपनी ड्रेस बनाई है. जी हां! इस बार उर्फी जावेद ने अपने शरीर पर पेंट लगाकर काफी सुर्खियां बटोरी है. जंजीर, ब्लेड के बाद पेंट […]

Advertisement
  • September 28, 2022 6:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : उर्फी जावेद का एक और अजब-गजब फैशन सामने आ गया है. जहां उर्फी ने इस बार कांच नहीं, बोरा नहीं, पेपर नहीं, पिन नहीं बल्कि पेंट से अपनी ड्रेस बनाई है. जी हां! इस बार उर्फी जावेद ने अपने शरीर पर पेंट लगाकर काफी सुर्खियां बटोरी है.

जंजीर, ब्लेड के बाद पेंट

उर्फी का नया लुक सामने आ चुका है. जहां उन्होंने इस बार पेंट को कपड़ों की जगह पर अपना शरीर ढकने के लिए इस्तेमाल किए है. हर बार की ही तरह इस बार भी उन्हें कई जगह से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. और हर बार की ही तरह इस बार भी उर्फी अपने इस नए लुक में काफी सहज और गॉर्जियस दिखाई दे रही हैं. उर्फी हर बार ही अपने लुक्स से लोगों को चौंका देती हैं. वह इसे एक चैलेंज की तरह लेती हैं यही कारण है कि जंजीर, ब्लेड, और कांच के बाद उर्फी अब पेंट में नहाती नज़र आ रही हैं. अपनी इसी लोकप्रियता को बनाए रखने के लिये उर्फी का यह नया लुक हाजिर है.

ऐसे कंप्लीट किया लुक

उन्होंने अपना नया लुक अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के रूप में शेयर किया है. जिसमें उर्फी रेड कलर के ग्लिटर से बॉडी को ढकती हुई नज़र आ रही हैं. उन्होंने बॉटम में एक रेड कलर के कपड़े को स्कर्ट की फॉर्म में लपेटा हुआ है. अपने इस लुक को कम्प्लीट करने के लिए उर्फी ने क्लासी नेकपीस, बालों में बन बनाया है. इस बार भी अभिनेत्री अपनी अदाओं से लोगों को घायल करती दिखीं. इस वीडियो को उन्होंने कैप्शन भी दिया है. उर्फी अपने कैप्शन में लिखती हैं ‘तेरी नजर का कसूर है.’ वाकई उनका कहना सही है.

उनकी इस पोस्ट पर भी कई लोगों ने उनकी तारीफों के पल बांधे हैं. अब ये तो जग जाहिर है कि उनका फैशन सेंस किसी और से कई गुना अच्छा है क्योंकि वह कुछ भी नया ट्राई करने में झिझकती नहीं हैं. ये बात हम नहीं बल्कि खुद रणवीर सिंह भी कबूल चुके हैं. कॉफी विद करण में उन्होंने बात करते हुए इस बात को माना था कि उर्फी का फैशन सेंस बाकी लोगों से बेहतर है.

 

‘एक हाथ में नहीं होगी सारी ताकत’- नई पार्टी लॉन्च करते हुए बोले गुलाम नबी आजाद

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Advertisement