Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

एंटरटेनमेंट नई दिल्ली: आये दिन उर्फी जावेद अपने अनोखे फैशन की वजह से सुर्ख़ियों में आती रहती है. अतरंगी फैशन के मामले में उर्फी का कोई तोड़ नहीं है. उर्फी कब क्या पहन ले ये, इसका शायद खुद उर्फी के फैन्स को भी नहीं पता होता। लेकिन कुछ भी कहे, लोग उर्फी को देखने के […]

Advertisement
urfi.png
  • April 13, 2022 6:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

एंटरटेनमेंट

नई दिल्ली: आये दिन उर्फी जावेद अपने अनोखे फैशन की वजह से सुर्ख़ियों में आती रहती है. अतरंगी फैशन के मामले में उर्फी का कोई तोड़ नहीं है. उर्फी कब क्या पहन ले ये, इसका शायद खुद उर्फी के फैन्स को भी नहीं पता होता। लेकिन कुछ भी कहे, लोग उर्फी को देखने के लिए काफी बेताब रहते है.

urfi.png

अब क्या कहे, किसी भी चीज़ से ड्रेस बनाने का टैलेंट उर्फी के पास बहुत ज्यादा है. ऐसे ही, बीते दिन उर्फी ने सेफ्टी-पिन से बनी एक ड्रेस पहनी थी. जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था. वैसे उर्फी के लुक से इम्प्रेस होने वालो की कमी नहीं है. उर्फी चाहे कुछ भी पहन ले, उन्हें देखने के लिए लोग भीड़ जमा कर ही लेते है. उर्फी ने एक बार लोगों को बताया भी था कि उन्हें पब्लिक में घूमना काफी अच्छा लगता है शायद यही वजह है कि उर्फी आये दिन कुछ न कुछ अतरंगी पहन कर पब्लिक के बीच पहुंच जाती हैं।

हाल ही में, उर्फी एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थी. इस बार भी उर्फी का लुक काफी हटके और क्रेजी करने वाला था.उर्फी इस बार अपने कपड़ो ही नहीं बल्कि अपने हेयर स्टाइल की वजह से भी अलग लग रही थी. उर्फी ने इसका पोस्ट भी इंस्टाग्राम पर डाला है. इस लुक में उर्फी ने जीन्स के ऊपर ब्लैक ब्रा पहनी है. ब्रा के ऊपर उर्फी ने एक छोटी क्रॉप टॉप भी कैरी किया है. जो की सफ़ेद रंग का है. उर्फी का मेकअप भीं लुक के साथ खिल रहा है.

इस बार लोग उर्फी के लुक से ज्यादा उर्फी के हेयर स्टाइल के चर्चे कर रहे है. दरअसल उर्फी ने पूरे बालो पर वाइट कलर की पिन्स लगा रखी है. उर्फी ने 3 चोटियां बनायीं हुई है. उर्फी के इस स्टाइल को देख कर लोग काफी शॉक दिख रहे है. कई लोगो को तो उर्फी का हेयर स्टाइल समझ में ही नहीं आ रहा.

उर्फी के एक यूजर ने कमेंट किया, “इसमें हेयर स्टाइल किधर है?” एक दूसरे पर्सन ने लिखा, “हेयर पिन की दुकान।”

 

यह भी पढ़ें:

बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेसेस जो बिना मेकअप भी लगती है बेहद खूबसूरत……

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना

Advertisement