Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सलवार सूट में Beach पर पहुंची Urfi, यूज़र्स बोले- रिश्ते वाले आए हैं क्या?

सलवार सूट में Beach पर पहुंची Urfi, यूज़र्स बोले- रिश्ते वाले आए हैं क्या?

नई दिल्ली : उर्फी जावेद को कौन नहीं जानता. सोशल मीडिया की दुनिया में उनकी बोल्डनेस के चर्चे दूर-दूर तक हैं. उनका हर ऑउटफिट सुर्खियों में बना रहता है. उर्फी को उनके फैशन सेंस की वजह से ही सोशल मीडिया सेंसेशन का टैग दिया गया है. लेकिन बात जब ऑउटफिट की हो तो उर्फी हमेशा […]

Advertisement
  • December 15, 2022 7:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : उर्फी जावेद को कौन नहीं जानता. सोशल मीडिया की दुनिया में उनकी बोल्डनेस के चर्चे दूर-दूर तक हैं. उनका हर ऑउटफिट सुर्खियों में बना रहता है. उर्फी को उनके फैशन सेंस की वजह से ही सोशल मीडिया सेंसेशन का टैग दिया गया है. लेकिन बात जब ऑउटफिट की हो तो उर्फी हमेशा अपने फैंस और प्रशंसकों को चौंका देती हैं. हाल ही में उन्होंने जो वीडियो शेयर किया है वो कुछ ऐसा ही है.

सलवार सूट में दिखीं उर्फी

दरअसल हाल ही में उर्फी ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें अभिनेत्री बीच पर दिखाई दे रही हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि उर्फी है तो बीच पर उन्होंने जरूर अपनी बोल्डनेस का जलवा दिखाया होगा. लेकिन यही तो उर्फी की ख़ास बात है वह हर किसी की समझ से परे हैं शायद इसलिए उनके फैंस उन्हें इतना प्यार देते हैं. इस वीडियो में उर्फी बीच पर तो हैं लेकिन उन्होने बिकिनी नहीं बल्कि सलवार सूट पहना है। वीडियो के ऊपर लिखा है- ‘दूसरी दुनिया में उर्फी’ इस वीडियो पर अब फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

कमेंट्स ने किया हैरान

एक यूज़र ने इस वीडियो पर कमेंट किया- जहां सूट पहनना चाहिए वहाँ बिकिनी और जहां बिकिनी पहननी चाहिए वहां सूट. एक अन्य यूज़र ने कमेंट किया- आज सूरज कहाँ से निकला है? इसी तरह एक और यूज़र कमेंट करता है- रिश्ते वाले आ रहे होंगे शायद. इसी तरह के कई कमेंट्स से उर्फी की इस वीडियो का कमेंट सेक्शन भरा हुआ है.

उर्फी को मिली रेप धमकी

उर्फी ने जो स्टोरी शेयर की है उसमें उर्फी ने लिखा- ‘यह शख्स करीब तीन साल पहले मेरा ब्रोकर था. आज ये अचानक मुझे मैसेज करता है, मुझे कॉल करता है यहां तक की मुझे रेप और जान से मारने की धमकी भी देता है. आप अब खुद समझ सकते हैं कि ऐसे लोगों की क्या दिक्कत है.’ उर्फी आगे लिखती हैं- ‘मैं इस समय भारत में नहीं हूँ नहीं तो मैं इसके खिलाफ शिकायत जरूर करती. मुझे इस तरह की धमकियां रोजाना मिल रही है जिस कारण मुझे ज़्यादा फर्क नहीं पड़ता है. मैं ऊपर से भले ही ऐसा दिखती हूं लेकिन सच्चाई है कि मुझे डराने के लिए सिर्फ कॉल से काम नहीं चलेगा.’ इसके साथ उर्फी ने धमकी देने वाले व्यक्ति की एक तस्वीर भी साझा की है.

बता दें, उर्फी को अक्सर इस तरह की ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है. हालांकि वह जानती हैं कि इससे कैसे निपटा जाए.

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement