Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • उर्फी ने खुलेआम पहनी बिकिनी, पैन्ट्स के नाम पर पहनी प्लास्टिक पैंट, लोग बोले बेशरम

उर्फी ने खुलेआम पहनी बिकिनी, पैन्ट्स के नाम पर पहनी प्लास्टिक पैंट, लोग बोले बेशरम

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक बार फिर से उर्फी का नया वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में उर्फी किसी होटल की लॉबी एरिया में नजर आ रही हैं. उर्फी जावेद अपने बोल्ड और अतरंगी ऑउटफिट के लिए जानी जाती है. अतरंगी फैशन के मामले में उर्फी का कोई जवाब नहीं है. उर्फी […]

Advertisement
urfi javed
  • April 22, 2022 4:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक बार फिर से उर्फी का नया वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में उर्फी किसी होटल की लॉबी एरिया में नजर आ रही हैं. उर्फी जावेद अपने बोल्ड और अतरंगी ऑउटफिट के लिए जानी जाती है. अतरंगी फैशन के मामले में उर्फी का कोई जवाब नहीं है.

उर्फी कब क्या पहन ले, इसके बारे में शायद खुद उर्फी के फैन्स को भी नहीं पता होता। बीते दिन उर्फी ने सेफ्टी-पिन और कॉटन-कैंडी से बनी एक ड्रेस पहनी थी. जो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुई थी. खैर आपको इस बार बता दें, इस बार उर्फी के इस ऑउटफिट के चक्कर में लोगों ने उर्फी को जमकर ट्रोल किया है.

urfi javed

उर्फी ने पहनी प्लास्टिक की पन्नी

सोशल मीडिया पर उर्फी का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उर्फी किसी होटल के लॉबी एरिया में नजर आ रही हैं. उन्होंने गुलाबी रंग की बिकिनी पहनी हुई है. इतना ही नहीं, इस बिकिनी के ऊपर उन्होंने प्लास्टिक की पन्नी से बानी पैंट पहनी हुई है. ये पैन्ट्स ये प्लास्टिक से बनी हुई है और इनमें से आसानी से आर-पार देखा जा सकता है. उर्फी ने हाई हील्स पहनी हैं जिन्हें पहन कर चलने में उन्हें हमेशा ही दिक्कत होती है.

यूजर्स बोले, “उर्फी कुछ दिनों में पूरी न्यूड होकर घूमने वाली हैं, तो किसी ने कहा, “बेशर्म है उर्फी”. एक ने चुटकी लेते हुए कहा है कि धरती खतरे में है.

यह भी पढ़ें:

बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेसेस जो बिना मेकअप भी लगती है बेहद खूबसूरत……

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना

Advertisement