Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Urfi Jawed Viral Video : ब्लैक बिकिनी में उर्फी को देख लोग बोले- ‘इसे कपड़ों की जरूरत है’

Urfi Jawed Viral Video : ब्लैक बिकिनी में उर्फी को देख लोग बोले- ‘इसे कपड़ों की जरूरत है’

Urfi Jawed Viral Video नई दिल्ली, Urfi Jawed Viral Video उर्फी जावेद की ने इन दिनों ऐसा वीडियो अपने सोशल मीडिया पर साझा किया है जिसे देख कर उनके फैंस और आलोचक एक बार फिर से एक्टिव हो गए हैं. वीडियो भी धड़ल्ले से वायरल हो गया है. ब्लैक बिकिनी में फूल तोड़ते दिखीं उर्फी […]

Advertisement
Urfi Jawed Viral Video :
  • March 26, 2022 9:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Urfi Jawed Viral Video

नई दिल्ली, Urfi Jawed Viral Video उर्फी जावेद की ने इन दिनों ऐसा वीडियो अपने सोशल मीडिया पर साझा किया है जिसे देख कर उनके फैंस और आलोचक एक बार फिर से एक्टिव हो गए हैं. वीडियो भी धड़ल्ले से वायरल हो गया है.

ब्लैक बिकिनी में फूल तोड़ते दिखीं

उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है इसमें वह एक पेड़ से फूल तोड़ती नज़र आ रहीं हैं. उन्होंने वीडियो में टू पीस बिकिनी पहनी है, जिसमें वह बेहद बोल्ड नज़र आ रहीं हैं. ये वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, ‘मैं वह गुलाब हूं जो कंकर से निकलकर आया है.’

आ रही प्रतिक्रिया

उर्फी की इस वीडियो पर उनके फैंस और आलोचकों दोनों की जमकर प्रतिक्रिया आ रही है. जहां एक तरफ उनके फैंस उनकी बॉडी की तारीफ करते दिखें वहीँ उनकी इस वीडियो पर कई ट्रोल्स ने भी उनका पीछा नहीं छोड़ा. एक ट्रोल ने लिखा, तुम्हें फूल नहीं कपड़ो की ज़रुरत है.

बिग बॉस ओटीटी में आई थी नज़र

बिग बॉस ओटीटी में आने के बाद से ही उर्फी जावेद की फैन फॉलोविंग में काफी बढ़ोतरी हुई है. सोशल मीडिया पर उर्फी को उनके फैशन सेन्स के चलते काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है. अक्सर ही उन्हें उनके कपड़ो चलते ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है.

इन शोज़ में नज़र आ चुकी नज़र

आज सोशल मीडिया सेंसेशन बनी हुई उर्फी कभी “साथ निभाना साथिया” की राधा हुआ करती थी. उस शो से उर्फी को दौलत तो बहुत मिली, लेकिन किरदार छोटा होने के चलते उर्फी को शोहरत नहीं मिल सकी. बिग बॉस ओटीटी में आने के बाद उर्फी की पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा हुआ. सोशल मीडिया पर उर्फी के छाए रहने की वजह उनका डिसास्टर फैशन सेंस है.

यह भी पढ़ें:

Yogi Adityanath Shapath : ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य बन सकते हैं उपमुख्यमंत्री, लिस्ट में कई नाम चौंकाने वाले

SHARE
Advertisement