Inkhabar logo
Google News
Ranveer के न्यूड फोटोशूट पर बोली उर्फी, मेरी बारी NGO कहां था?

Ranveer के न्यूड फोटोशूट पर बोली उर्फी, मेरी बारी NGO कहां था?

नई दिल्ली : इस समय रणवीर सिंह सुर्खियों में छाए हुए हैं. हर किसी की जुबान पर उनका लेटेस्ट न्यूड फोटोशूट है. कुछ लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं तो कुछ लोग इस फोटोशूट की तारीफ कर रहे हैं. लेकिन इस बावली फोटोशूट पर मुंबई पुलिस ने शिकायत भी दर्ज़ कर ली है. रणवीर सिंह पर IPC की धारा 509, 292, 294, आईटी एक्ट के सेक्शन 67A के तहत महिलाओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में केस दर्ज़ किया गया है. ये FIR एक NGO ने दर्ज़ करवाई है. अब इसी एनजीओ को लेकर उर्फी जावेद ने सवाल खड़े किये हैं.

NGO ने दर्ज़ की FIR

रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट को लेकर बीते सोमवार शिकायत दर्ज़ करवाई गई थी और मंगलवार को इस मामले में रणवीर के खिलाफ FIR दर्ज़ की गई. एक NGO ने ये शिकायत की है. शिकायतकर्ता का कहना है कि रणवीर की ये तस्वीरें महिलाओं में शर्म पैदा करेंगी. ऐसे में महिलाओं को भावनात्मक रूप से आहत होगा. इस शिकायत में सोशल मीडिया से इन तस्वीरों को हटाने की मांग की गई है. इसी मामले पर सोशल मीडिया की बोल्ड क्वीन उर्फी जावेद ने शिकायत दर्ज़ करने वाले NGO पर सवाल किये हैं.

उर्फी ने उठाए सवाल

उर्फी ने एक न्यूज़ चैनल से बातचीत करते हुए कहा, ‘ये सभी NGO के लोग जो कह रहे हैं कि महिलाओं की भावनाओं को ठेस पहुंच रहा है, उन्हें मैं याद दिलाना चाहती हूं कि जब कोई महिला इस तरह की ट्रोलिंग का शिकार होती है तो ये लोग कहां चले जाते हैं और कहां गायब हो जाते हैं? एक महिला इससे भी कहीं डबल ट्रोल होती है, जितना रणवीर हुए हैं. ये लोग रणवीर के फोटोशूट के बाद अचानक से कहां से बाहर आ गए? ये लोग तब कहां था जब मुझे सोशल मीडिया पर लोग ट्रोल कर रहे थे वो भी मेरी च्वॉइस के कपड़ों को लेकर?

National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन

Tags

Ranveer Singh firranveer singh photoshootRanveer Singh Uorfi JavedUorfi javedUorfi Javed controversyUorfi Javed googleUorfi Javed newsUorfi Javed photosUorfi Javed photoshootUorfi Javed Ranveer SinghUorfi Javed trollUorfi Javed troll Ranveer SinghUrfi JavedUrfi Javed Google
विज्ञापन