Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • मनोरंजन : उर्फी ने पहनी ऐसी ड्रेस, सोशल मीडिया यूज़र्स बोले- गरीब

मनोरंजन : उर्फी ने पहनी ऐसी ड्रेस, सोशल मीडिया यूज़र्स बोले- गरीब

नई दिल्ली, उर्फी जावेद अक्सर अपने फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. उनके स्टाइल से पूरे इंटरनेट पर तहलका मच जाता है. जहां कुछ लोग तो उनके इस फैशन सेंसस के मुरीद हो जाते हैं लेकिन वहीं कुछ लोग उन्हें ट्रोल करने से भी बाज नहीं आते. ऑउटफिट से उड़ाए होश इस बार […]

Advertisement
urfi viral dress
  • April 27, 2022 3:44 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, उर्फी जावेद अक्सर अपने फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. उनके स्टाइल से पूरे इंटरनेट पर तहलका मच जाता है. जहां कुछ लोग तो उनके इस फैशन सेंसस के मुरीद हो जाते हैं लेकिन वहीं कुछ लोग उन्हें ट्रोल करने से भी बाज नहीं आते.

ऑउटफिट से उड़ाए होश

इस बार उर्फी ने जो ऑउटफिट पहना है उसे देख कर आपके भी होश उड़ जाएंगे. फूलों से लेकर जंजीरों तक को अपनी फैशन लिस्ट में शामिल कर चुकी उर्फी जावेद अब ब्लॉक डिज़ाइन की हाई थाई स्लिट ड्रेस में नज़र आ रही हैं. उन्होंने इस बार खुद को सिर्फ सफ़ेद रंग के ब्लॉक्स से ढ़का है. जिसमें उनका स्टाइल काफी यूनिक लग रहा है.

ऐसा रहा लुक

लाइट मेकअप और लाइट एयरिंग्स के साथ उर्फी ने अपना ये लुक कम्पलीट किया है. उर्फी के इस लुक में उन्होने पिंक कलर की हाई हील्स को भी शुमार किया है. उन्होंने बालों को भी ड्रेस के साथ सूटेबल यूनिक अंदाज़ में बांधा है. हालांकि उर्फी अपने इस लुक में भी कमाल दिख रही हैं बावजूद इसके उनको सोशल मीडिया पर फिर खरी खोटी सुनने को मिल रही है.

क्या बोले ट्रोल्स ?

कुछ लोगों ने उनकी इस ड्रेस को लेकर कमेंट किया है, ये पेपर है क्या? तो एक दूसरे सोशल मीडिया यूज़र ने लिखा है कि गर्मियों के लिए ठीक है पर क्या ये ड्रेस चीज़ से बनी है? इसके अलावा कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स उन्हें, पोर्न स्टार की तरह भी बता रहे हैं. इन सभी ट्रोल्स और नेगेटिव कमैंट्स के बावजूद उर्फी की तारीफ किसी भी ड्रेस को अच्छे से कैरी करने के लिए तो बनती ही है.

बिग बॉस ओटीटी में आई थी नज़र

बिग बॉस ओटीटी में आने के बाद से ही उर्फी जावेद की फैन फॉलोविंग में काफी बढ़ोतरी हुई है. सोशल मीडिया पर उर्फी को उनके फैशन सेन्स के चलते काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है. अक्सर ही उन्हें उनके कपड़ो चलते ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है.

इन शोज़ में नज़र आ चुकी नज़र

आज सोशल मीडिया सेंसेशन बनी हुई उर्फी कभी “साथ निभाना साथिया” की राधा हुआ करती थी. उस शो से उर्फी को दौलत तो बहुत मिली, लेकिन किरदार छोटा होने के चलते उर्फी को शोहरत नहीं मिल सकी. बिग बॉस ओटीटी में आने के बाद उर्फी की पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा हुआ. सोशल मीडिया पर उर्फी के छाए रहने की वजह उनका डिसास्टर फैशन सेंस है.

यह भी पढ़ें :

गोरखनाथ मंदिर ने अन्य धार्मिक स्थलों के लिए पेश की मिसाल, कम की लाउडस्पीकर की आवाज

Fire in the Bogie of a Goods Train at Agra Cantt Railway Station : आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी की बोगी में लगी आग

 

Advertisement