Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Urfi Jawed In Traditional : अतरंगी कपड़ों वाली उर्फी ने ढाया सूट में कहर, भारतीय कपड़ों में देख फैंस हुए दीवाने

Urfi Jawed In Traditional : अतरंगी कपड़ों वाली उर्फी ने ढाया सूट में कहर, भारतीय कपड़ों में देख फैंस हुए दीवाने

Urfi Jawed In Traditional  नई दिल्ली, Urfi Jawed In Traditional  हमेशा अपने अतरंगी लिबाज़ को लेकर चर्चा में रहने वाली उर्फी ने इस बार कुछ ऐसा पहना है जिसे देख कर आपके भी दिल की धड़कन रुक जाएगी. उन्होंने इस बार अपना भारतीय अंदाज़ दिखाया है. हरे रंग के सूट में आयीं नज़र इस बार […]

Advertisement
Urfi Jawed In Traditional :
  • February 26, 2022 10:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Urfi Jawed In Traditional 

नई दिल्ली, Urfi Jawed In Traditional  हमेशा अपने अतरंगी लिबाज़ को लेकर चर्चा में रहने वाली उर्फी ने इस बार कुछ ऐसा पहना है जिसे देख कर आपके भी दिल की धड़कन रुक जाएगी. उन्होंने इस बार अपना भारतीय अंदाज़ दिखाया है.

हरे रंग के सूट में आयीं नज़र

इस बार उर्फी ने अपने सोशल मीडिया पर जो तस्वीर शेयर की है उसमें वह हरे रंग के सूट में नज़र आ रही हैं. उनके इस अवतार ने सभी फैंस का दिल जीत लिया है. बता दें उर्फी उन सभी बोल्ड अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्हें सोशल मीडिया पर उनकी अतरंगी ऑउटफिट के लिए जाना जाता है. पर इस बार उनका ये अवतार सभी की वाहवाही बटोर रहा है.

सादगी से संभाला दुपट्टा

उर्फी ने जो वीडियो शेयर की है उसमें वह बेहद ही सादगी भरे अंदाज़ में देखी जा सकती हैं. वीडियो में वह अपना दुपट्टा संभाल रही हैं. उन्होंने हरे रंग का सूट पहना है. जिसके साथ कढ़ाई वाला नेट दुपट्टा उनकी शोभा बढ़ा रहा है. कानों में सिंपल एयरिंग्स और हलके मेकअप के साथ उन्होंने बालों को खुला रखा है. इस दौरान वह काफी खूबसूरत लग रहीं हैं.

फैंस कर रहे हैं जमकर तारीफ

उनकी इस वीडियो पर इंटरनेट पर तहलका मच चुका है. उनकी इस पोस्ट पर सोशल मीडिया काफी प्यार जता रहा है. एक फैन ने उनकी तारीफ में लिखा, ‘बहुत सुंदर लग रही हो’ तो दूसरे ने कमेंट किया, ‘हाय’. उनके इस लुक पर फैंस अपना दिल थामते नज़र आ रहे हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में उर्फी की एक म्यूजिक वीडियो रिलीज़ हुई है. इस एल्बम के आते ही उर्फी एक बार फिर से वायरल हो गयीं हैं.

यह भी पढ़ें:

Ukraine Russia war: UNSC में रूसी हमले पर मतदान, चीन और भारत ने बनाई दूरी

Advertisement