Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • मनोरंजन : महज तीन डोरियों पर टिका उर्फी का पॉलीथीन से बना ब्रालेट टॉप

मनोरंजन : महज तीन डोरियों पर टिका उर्फी का पॉलीथीन से बना ब्रालेट टॉप

नई दिल्ली, अपने अनोखे फैशन सेंस को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद ने एक बार फिर सोशल मीडिया यूज़र्स का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. इस बार उन्होंने अपनी ब्रालेट के साथ एक्सपेरिमेंट किया है. ये क्या पहना उर्फी ने? बिग बॉस के ओटीटी प्लेटफार्म की एक्स कंटेस्टेंट उर्फी एक बार […]

Advertisement
urfi jawed hot picture
  • April 30, 2022 7:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, अपने अनोखे फैशन सेंस को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद ने एक बार फिर सोशल मीडिया यूज़र्स का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. इस बार उन्होंने अपनी ब्रालेट के साथ एक्सपेरिमेंट किया है.

ये क्या पहना उर्फी ने?

बिग बॉस के ओटीटी प्लेटफार्म की एक्स कंटेस्टेंट उर्फी एक बार फिर मीडिया के नज़रों में हैं. जहां उन्हें हाल ही में पैपराजी द्वारा स्पॉट किया गया. इस बार भी उन्होंने कुछ अलग और अतरंगी पहना था. जहां उनका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्होंने जो पहना है उसे देख आप भी हैरान हो जाएंगे. उनकी ये ड्रेस पोलोथिन से बनी है. उन्होंने सफ़ेद रंग की जींस के साथ गुलाबी और चमकीला टॉप पहना था. ये टॉप केवल तीन डोरियों पर टिका हुआ था. जिसमें फ्रंट एक पिलो की तरह दिखाई दे रहा है. इसे उन्होंने हाई हील्स के साथ कॉम्पलिमेंट किया.

क्या बोले ट्रोल्स?

उनका ये वीडियो वूंपला के इंस्टाग्राम पेज ने साझा किया है. इस वीडियो पर अब तक 60 हज़ार के लगभग व्यूज आ चुके हैं. वीडियो के नीचे फैंस और सोशल मीडिया यूज़र्स जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. कुछ आलोचक भी उर्फी को ट्रोल करने से बाज नहीं आ रहे हैं. जहां एक यूज़र ने लिखा, ‘राशन पॉलिथीन में मिलना बंद हो गया!’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘सुर्खियों में बनें रहने का तरीका।’ एक यूजर लिखता है, ‘ये कभी भी कुछ भी पहन कर आ जाती है।’

बिग बॉस ओटीटी में आई थी नज़र

बिग बॉस ओटीटी में आने के बाद से ही उर्फी जावेद की फैन फॉलोविंग में काफी बढ़ोतरी हुई है. सोशल मीडिया पर उर्फी को उनके फैशन सेन्स के चलते काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है. अक्सर ही उन्हें उनके कपड़ो चलते ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है.

इन शोज़ में नज़र आ चुकी नज़र

आज सोशल मीडिया सेंसेशन बनी हुई उर्फी कभी “साथ निभाना साथिया” की राधा हुआ करती थी. उस शो से उर्फी को दौलत तो बहुत मिली, लेकिन किरदार छोटा होने के चलते उर्फी को शोहरत नहीं मिल सकी. बिग बॉस ओटीटी में आने के बाद उर्फी की पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा हुआ. सोशल मीडिया पर उर्फी के छाए रहने की वजह उनका डिसास्टर फैशन सेंस है.

यह भी पढ़े:

गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां

Advertisement