Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • उर्फी को भारी पड़ा फैशन, कांच की ड्रेस ने हाल किया बेहाल

उर्फी को भारी पड़ा फैशन, कांच की ड्रेस ने हाल किया बेहाल

नई दिल्ली, उर्फी जावेद अक्सर अपने फैशन सेंस को लेकर सोशल मीडिया यूज़र्स की लताड़ झेलती हैं. उनकी इन ड्रेसेस से लोग अचंभित तो होते ही हैं साथ में कपड़ों को लेकर किये गए एक्सपेरिमेंट के प्रति उनकी दीवानगी पर अचंभित भी होते हैं. जहां इस बार उनके इस एक्सपेरिमेंट ने उनका हाल बेहाल कर […]

Advertisement
  • May 23, 2022 6:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, उर्फी जावेद अक्सर अपने फैशन सेंस को लेकर सोशल मीडिया यूज़र्स की लताड़ झेलती हैं. उनकी इन ड्रेसेस से लोग अचंभित तो होते ही हैं साथ में कपड़ों को लेकर किये गए एक्सपेरिमेंट के प्रति उनकी दीवानगी पर अचंभित भी होते हैं. जहां इस बार उनके इस एक्सपेरिमेंट ने उनका हाल बेहाल कर दिया है.

कांच की ड्रेस ने दिए घाव

पिछले दिनों सोशल मीडिया क्वीन और अपनी ड्रेसेस से चर्चा में आने वाली उर्फी जावेद ने एक कांच से बनी ड्रेसस पहनी थी. इस ड्रेस को फ्रॉक के अकार में बनाया गया था. जो उनके कन्धों पर टिकी हुई थी. उनकी इस ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया था. जहां लोगों ने अचंभा भी जताया था कि कैसे उर्फी इस तरह कांच को पहन सकती हैं. लोग यह भी कह रहे थे कि अगर वह ऐसा करते तो उनकी हालत खराब हो जाती. अब वाकई कांच की इस ड्रेस को पहनने वाली उर्फी की भी हालात खराब दिखाई दे रही है. जहां उनके कन्धों समेत शरीर के कुछ हिस्सों पर लाल निशान भी पड़ गए हैं. जिसे अभिनेत्री ने खुद अपने सोशल मीडिया पर साझा किया है.

20 किलो की ड्रेस पहनी

उर्फी जावेद की यह कांच की ड्रेस कोई लेजेंड ही पहन सकता है. यही बात उनके फॉलोवर्स भी मानते हैं. दरअसल अभिनेत्री ने यह ड्रेस उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, इंस्टाग्राम पर तीन मिलियन फॉलोअर्स होने की ख़ुशी में आयोजित पार्टी में पहनी थी. इस ड्रेस को टूटे कांच के टुकड़े से बनाया गया था जिसका वजन 20 किलो था. इस ड्रेस को पहनने के लिए जब उर्फी की वाहवाही हुई तो इसके बीच उनकी एक दोस्त ने उन्हें लेजेंड ही बता दिया.

 

इस ड्रेस को पहनने के बाद उर्फी का क्या हाल हुआ है इसे इंस्टेंट बॉलीवुड के इंस्टा पेज ने एक वीडियो द्वारा साझा किया है. वीडियो में उर्फी के साथ बातचीत के दौरान उनके निशान दिखाई दे रहे हैं. जिसपर अभिनेत्री भी अपना दर्द बताती नज़र आ रही हैं.

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार

 

Advertisement