Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Urfi Jawed Dress – पिंक रंग में फिर दिखा उर्फी का फायर लुक, ट्रोल बोले- फटे हुए हैं कपड़े

Urfi Jawed Dress – पिंक रंग में फिर दिखा उर्फी का फायर लुक, ट्रोल बोले- फटे हुए हैं कपड़े

Urfi Jawed Dres नई दिल्ली, Urfi Jawed Dress उर्फी अपने नए नए लुक्स से फैंस को चौकाती रहती हैं. ऐसा एक बार फिर हुआ है. जहां उनकी पिंक डिज़ाइनर ड्रेस ने फैंस का तो दिल जीता ही है साथ ही इस ड्रेस पर उन्हें एक बार फिर ट्रोल भी होना पड़ा. वाह-वाही कर रहे हैं […]

Advertisement
  • February 11, 2022 9:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Urfi Jawed Dres

नई दिल्ली, Urfi Jawed Dress उर्फी अपने नए नए लुक्स से फैंस को चौकाती रहती हैं. ऐसा एक बार फिर हुआ है. जहां उनकी पिंक डिज़ाइनर ड्रेस ने फैंस का तो दिल जीता ही है साथ ही इस ड्रेस पर उन्हें एक बार फिर ट्रोल भी होना पड़ा.

वाह-वाही कर रहे हैं फैंस

उर्फी की हर तस्वीर वाह-वाही लूटती रहती है. उनका हर एक लुक पहले वाले से कुछ अलग होता है. जिसपर उनकी सोशल मीडिया फॉलोविंग भी अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया देती है. एक बार फिर उनकी पिंक ड्रेस चर्चा में है. जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत और बोल्ड अंदाज़ में नज़र आयीं.

बोल्ड हुई उर्फी

एक बार फिर उर्फी अपने स्टाइलिश अंदाज़ में कैमरे के सामने आयी. उनकी ये ड्रेस भी रिवीलिंग और काफी बोल्ड दिखी. जहां ड्रेस पर बड़े-बड़े क्नोट्स (Knot) लगे हुए हैं. उनकी ये फोटोज़ भी आने के साथ ही इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहीं हैं.

ट्रोल भी हुईं उर्फी

हमेशा की तरह उर्फी का कमेंट सेक्शन तारीफों से भर गया. उनके प्रशंसकों की कमी नहीं हैं. पर जहां पर प्रशंसा होती है वहां उनके कई आलोचक भी देखने को मिल जाते हैं. जहां उर्फी की इन् फोटोज पर एक ट्रोल ने कमेंट किया, एक बार फिर दीदी फटे कपड़े पहन आयी है.

यह भी पढ़ें:

Mahabharat’s Bheem Passes away: महाभारत के भीम का 74 वर्ष की उम्र में निधन

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Advertisement