नई दिल्ली : इस समय अगर सोशल मीडिया किसी फीमेल टीवी स्टार की बोल्डनेस पर मरता है और प्यार लुटाता है तो वो हैं उर्फी जावेद. हालांकि हर सिक्के के दो पहलु होते हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें अपने फैशन को लेकर जितना प्यार मिलता है उतनी आलोचना भी. लोग उन्हें आए दिन उनके फैशन सेंस के लिए ट्रोल करते रहते हैं. लेकिन आज जिस ग्लैमरस और सिजलिंग उर्फी को देख कर आपकी धड़कन तेज हो जाती है वो बचपन में कैसी दिखती थी? आइये आपको दिखाते हैं उर्फी जावेद की बचपन से जुडी कुछ प्यारी तस्वीरें.
आज अपने स्टाइल स्टेटमेंट से पूरे सोशल मीडिया को हिला कर रख देने वाली उर्फी बचपन में बेहद मासूम और क्यूट दिखती थीं. आज अपने फैन की फेवरेट बन चुकी उर्फी भले ही अपने स्टाइलिश अवतार के लिए जानी जाती हों लेकिन उनका बचपन भी किसी सादे बच्चे जैसा ही था. नहीं मानते तो खुद देख लीजिये. अपनी पसंदीदा स्टार की बचपन की कुछ क्यूट तस्वीरें.
क्यों आ गए ना आपके चेहरे पर भी मुस्कान? जी हां! इन तस्वीरों में दिखाई दे रही लड़की और कोई नहीं बल्कि आपकी और सोशल मीडिया की प्यारी फैशन आइकन उर्फी जावेद ही हैं. सिंपल लिबाज में वह एकदम किसी परी की तरह दिखाई दे रही हैं.
इन तस्वीरों में उर्फी भले ही क्यूट नज़र आ रही हों लेकिन उनकी आखों से तस्वीरों में भी शरारत दिखाई दे रही है. कभी वह अपनी माँ के आँचल के साथ खेल रही हैं तो कभी फ्लोर पर अपने नन्हें पैरों से चलने की कोशिश में शरारती मुस्कान दे रही हैं. कुछ भी कहो उर्फी तो बचपन से ही फोटोजेनिक हैं.
यकीनन आपके चेहरे पर भी इन तस्वीरों को देख कर मुस्कान आ गई होगी. आपका भी छोटी सी उर्फी को देख कर दिन बना गया होगा. बचपन होता ही इतना प्यारा है. और अगर बचपन उर्फी का हो तो इसमें चार चाँद ही लग जाएंगे.
National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…