खुलासा : रिवीलिंग ड्रेस पहनने के बावजूद क्यों नहीं होता उर्फी का oops मोमेंट?

नई दिल्ली, उर्फी जावेद को उनकी रिवीलिंग ड्रेस के लिए जाना जाता है. अभिनेत्री ऐसे-ऐसे कपड़े इतने सहज तरीके से पहनती हैं कि देखने वाले भी हैरान हो जाते हैं कि वो किसी oops मोमेंट का शिकार कैसे नहीं होती. तो आज उनका यह राज भी निकलकर आ गया है. आइये आपको बताते हैं कि […]

Advertisement
खुलासा : रिवीलिंग ड्रेस पहनने के बावजूद क्यों नहीं होता उर्फी का oops मोमेंट?

Riya Kumari

  • June 8, 2022 7:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, उर्फी जावेद को उनकी रिवीलिंग ड्रेस के लिए जाना जाता है. अभिनेत्री ऐसे-ऐसे कपड़े इतने सहज तरीके से पहनती हैं कि देखने वाले भी हैरान हो जाते हैं कि वो किसी oops मोमेंट का शिकार कैसे नहीं होती. तो आज उनका यह राज भी निकलकर आ गया है. आइये आपको बताते हैं कि कैसे उर्फी अपने बोल्ड अवतार में रहती हैं कम्फी।

उर्फी ने पहनी ट्रांसपेरेंट ब्रा?

उर्फी जावेद को उनके बोल्ड अवतार को लेकर आप चाहे ट्रोल करें या उन्हें एडमायर करें सच तो यह है कि आज वह एक सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. उनकी हर ड्रेस भले ही रिवीलिंग हो पर अभिनेत्री उसे काफी एलेगेंट तरीके के साथ पहनती हैं. मीडिया में भी अक्सर उनके बारे में ऐसे बे मतलब के खुलासे किये जाते हैं जिससे उर्फी को कई बार शर्मशार होना पड़ता है. इस बार भी एक मीडिया रिपोर्ट में अभिनेत्री से जुड़ा एक ऐसा खुलासा किया गया जिसे पढ़कर वह गुस्से में लाल हो गईं.

ये है मामला

दरअसल पिछले दिनों उर्फी ने एक स्किन एंड ब्लू ब्रालेट ड्रेस को पहना था. इस दौरान उन्होंने बॉटम में ब्लू रंग की पेंट्स के साथ इसे पेअर किया था. इसी बीच एक मीडिया रिपोर्ट ने कहा कि उर्फी ने इस ऑउटफिट में अपने निप्पल्स शो किये हैं. इस रिपोर्ट पर उर्फी काफी ज़्यादा नाराज़ दिखाई दी थीं. जिसे लेकर उन्होंने बाद में इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने ऑउटफिट में स्किन रंग की ब्रा पहनी है.

उर्फी ने किया खुलासा

इस मीडिया रिपोर्ट से नाराज़ उर्फी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा- “मैंने यहां स्किन कलर की ब्रा पहनी है. ये ट्रांसपेरेंट बिल्कुल नहीं है. मैं अपने कपड़ों में हमेशा निप कवर पहनती हूं. अगर इसके बाद भी आप मेरे निप्स देख पा रहे हैं तो इसका मतलब जो ड्रग आप ले रहे हैं वो आपको भ्रमित कर भ्रष्ट कर रहा है.

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Advertisement