Advertisement

उर्फी जावेद की ‘फॉलो कर लो यार’ सीरीज ने सेलेब दुनिया को किया बेनकाब

उर्फी जावेद की 'फॉलो कर लो यार' सीरीज ने सेलेब दुनिया को किया बेनकाब Urfi Javed's 'Follow Kar Lo Yaar' series exposed celebs to the world

Advertisement
उर्फी जावेद की ‘फॉलो कर लो यार’ सीरीज ने सेलेब दुनिया को किया बेनकाब
  • August 23, 2024 9:55 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: उर्फी जावेद की सीरीज ‘फॉलो कर लो यार’ OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है. अगर आप इसे देखने का प्लान कर रहे हैं तो रिव्यू पढ़ें और ट्रोलर्स जरूर देखें. ये सीरीज बेहद दिलचस्प है, इसे देखकर आपको मजा आएगा.

‘उर्फी खुद पैपराजी को बुलाती ‘

क्या उर्फी जावेद सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए एयरपोर्ट जाती हैं, क्या उर्फी खुद पैपराजी को बुलाती हैं, कितने पैसे देती हैं, उर्फी ने कितनी प्लास्टिक सर्जरी करवाई हैं, उर्फी को जान्हवी कपूर और नोरा फतेही जैसा बट क्यों चाहिए उर्फी के शो में . मुन्नवर ने क्यों कहा- कौन हैं अर्जुन कपूर? मतलब इतना बवाल है कि अमेज़न प्राइम वीडियो ने उर्फी जावेद पर एक शो बनाया है, 8 एपिसोड का, 30 मिनट का प्रत्येक एपिसोड है. कीपिंग अप द कार्दशियन की तरह ही किम कार्दशियन पर आधारित था, लेकिन आप कहेंगे कि वह किम कार्दशियन हैं. उर्फी भारत की किम कार्दशियन भी हैं. उर्फी इस शो में ऐसा कहती हैं, जब इस शो का ट्रेलर प्राइम वीडियो पर आया था तो लोग कमेंट सेक्शन में कह रहे थे कि अमेज़न का स्तर इतना गिर गया है, लेकिन इस शो को देखें. इसकी ईमानदारी आपका दिल जीत लेगी.

क्या है कहानी?

यह उर्फी की कहानी है कि कैसे लखनऊ की एक आम लड़की, जिसका बचपन आम बच्चों जैसा नहीं था, इंटरनेट सेंसेशन बन गई. क्या मशहूर होने के बाद उर्फी का संघर्ष खत्म हो गया? यह शो उर्फी को लेकर आपके मन में मौजूद सभी सवालों के जवाब देता है. यह शो आपको साफ दिखाएगा कि एक विवादित सेलिब्रिटी की जिंदगी कैसी होती है.

सेलेब दुनिया का एक-एक करके खोला पोल

लोग कुछ भी कहें, ये सीरीज ईमानदार है. जहां सेलेब खुद पापा को कॉल करके कहते हैं, ‘अरे तुम्हें कैसे पता चला?’ उर्फी खुद पैप्स से पहले वहां पहुंचती हैं और उनका इंतजार करती हैं. वह खुलकर कहती हैं कि वह जान्हवी और नोरा जैसे बट्स पाना चाहती हैं और उनकी तरह डांस करना चाहती हैं. वह अपने जहां जब किसी को उचित सम्मान नहीं मिलता तो वह बात छुप जाती है, यहां उर्फी ऐसी ही एक घटना दिखाती हैं. जहां उन्हें एक विदेशी स्टार के साथ फोटो क्लिक करवाने के लिए किसी आम इनफ्लुएंसर की तरह झूठ बोलकर लाइन में खड़ा होना पड़ा, यानी कि सेलेब दुनिया का सच कभी देखने को नहीं मिलता. इसके बारे में केवल बातें, गपशप और सुर्खियाँ हैं. यह शो ग्लैमर जगत से जुड़ी कई बातों का जवाब देता है. अब कुछ लोग कहेंगे कि उर्फी तो उन्हें ही मिली, आज के समय में भाई सलमान और शाहरुख पर ऐसा शो कैसे बन सकता है और इस बात को खुलकर कहने की हिम्मत किसी में नहीं है. शो कुछ जगहों पर थोड़ा ज्यादा नाटकीय लगता है लेकिन उर्फी ऐसी ही है, वह बहुत अच्छी है, यह मैंने खुद उसके साथ इंटरव्यू के दौरान देखा है, इसकी ईमानदारी के लिए इस शो को जरूर देखें.

एक्टिंग

इस शो में कोई एक्टिंग नहीं है, सब कुछ रियल है, कुल मिलाकर ऐसे शो बनने और देखने चाहिए और उर्फी को ट्रोल करने वालों को जरूर देखना चाहिए. इस सीरीज को अब तक 3.5 रेटिंग मिल चुकी है.

Also read…

चंद्रयान-3 ने आज ही रचा था इतिहास, एक साल में चंद्र मिशन ने हमें क्या दिया?

त्रिपुरा में भारी बारिश से 22 की मौत, यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा से पहले आज सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

Advertisement