मुंबई: उर्फी जावेद आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। इंडिया की टॉप सोशल मीडिया सेंसेशन की बात की जाए तो उसमें उर्फी जावेद का नाम जरूर शामिल होगा। आए दिन वो सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं। लेकिन ऐसा वक्त था जब उनके पास न काम था और न ही पैसा। प्यार में ब्रेकअप, जिंदगी पूरी तरह से बुरे वक्त से गुजर रही थी। उस वक्त उर्फी के मन में खुद को खत्म करने के विचार आया करते थे। आपको बताते हैं बिग बॉस ओटीटी के पहले अभिनेत्री की जिंदगी केसी थी।
अपनी जिंदगी के बारे में बात करते हुए उर्फी ने एक बार पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- “मुझे नहीं पता कि मैं लाइफ में कितनी बार फेल हुई हूं। शायद मैं गिन नहीं सकती हूं। मुझे कई बार ऐसा लगा कि समस्याओं से बचने के लिए मुझे खुद को मारना होगा। जब उर्फी ने करियर की शुरुआत की तो उन्हें मॉडलिंग या एक्टिंग में कोई मौका नहीं मिल रहा था। वह खुद को असफल, हारी हुई महसूस करती थी।
उर्फी ने कहा कि उन्हें इस बात का अफ़सोस है कि वह जहां पहुंचना चाहती हैं, वहां कभी नहीं पहुंच सकती है। हलांकि वो कोशिशें करना बंद नहीं करेगी। उर्फी फैंस को सलाह देती है। आपके आसपास जो मुश्किल स्थिति है वो आपको डराती है। अगर आप मजबूत हैं तो लड़ना बंद मत करो। उठो संघर्ष करो और बार-बार करो। आज अभिनेत्री किसी पहचान की मोहताज नहीं है। वो अक्सर अपने कपड़ों की वजह से चर्चा में बनी रहती है।
अब आपको उर्फी के बारे में बता दें. उर्फी जावेद का नाम आज के समय में बड़े बड़े स्टार्स के साथ लिया जाता हैं। आज उर्फी की जो फैन फोलोविंग हैं वह बड़े बड़े स्टार्स पीछे रह जाते हैं। इंस्टाग्राम पर वह अपने बोल्ड फैशन सेंस को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। उनके अतरंगी कपड़े यूज़र्स का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं। लेकिन उनकी बोल्डनेस काफी लोगों को पसंद भी आती है। आज वह देश की जानी-मानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और फैशन डिज़ाइनर अपनी पहचान बना चुकी हैं।
उर्फी अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के लिए भी जानी जाती हैं।विवादों से भी उनका बेहद पुराना नाता है। वह एक बिंदास लड़की हैं जो अपने विचारों को लेकर काफी खुलकर बात करती हैं। बता दें, ग्लैमर की दुनिया में उन्हें बिग बॉस ओटीटी से पहचान मिली। इसके बाद वह कई टीवी शोज में भी आईं लेकिन सोशल मीडिया पर उनके फैशन ने खूब चर्चा बटोरी। आज वह इंडस्ट्री के सबसे जाने-माने डिज़ाइनर के साथ कोलैब कर रही है।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…