मुंबई: सोशल मीडिया की दुनिया में उर्फी जावेद सेंसेशन कहलाती हैं. उनका अलग और हटकर ड्रेसिंग सेन्स सोशल मीडिया पर आए दिन सुर्खियों की वजह बना रहता है. अपने अद्भुत फैशन की वजह से वह हमेश ही चर्चा में रहती हैं. कभी उनके वीडियोज़ तो कभी उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. इसी बीच एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उर्फी जावेद अतरंगी फैशन में तो दिखाई दे रही हैं लेकिन पैपराजी के लिए पोज़ देते हुए नहीं बल्कि एक होटल के मैनेजर से लड़ते हुए. आइए जानते है क्या है ये पूरा मामला.
दरअसल ये वीडियो मुंबई के एक रेस्टोरेंट का बताया जा रहा है. जिसमें उर्फी जावेद एक रेस्टोरेंट में जाती हैं लेकिन उनके अतरंगी कपड़ों की वजह से उन्हें वहां पर एंट्री नहीं दी जाती है. हाल ही में उर्फी ने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी भी शेयर की है जिसमें वह लिखती हैं कि उन्हें मुंबई के एक रेस्टोरेंट में एंट्री नहीं दी गई. वह आगे लिखती हैं कि क्योंकि मेरा फैशन सेन्स अलग है इसलिए मुझे अलग ट्रीट किया जा रहा है. लेकिन ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है. मुझे रेस्टोरेंट में एंट्री नहीं दी गई. आप मुझसे सहमत नहीं हैं लेकिन मुझे अलग ट्रीट मत करें. अगर आप अलग हैं तो इसे स्वीकार करें कोई बकवास बहाना मत दो. आगे उर्फी ने जोमाटो को टैग किया है.
वीडियो की बात करें तो इसमें उर्फी जावेद रेस्टोरेंट के मैनेजर के साथ लड़ती दिखाई दे रही हैं. दोनों के बीच बहस बाजी होती है. ये वीडियो पैपराजी ने कैद किया है जो उस समय मौके पर मौजूद थे. लेकिन वीडियो के शेयर होने के बाद कई लोग इसे स्क्रिप्टेड बोल कह रहे हैं. वीडियो का पूरा कमेंट सेक्शन इसी तरह के कमेंट्स से भरा हुआ है जहां लोग इस वीडियो को हर तरह से स्क्रिप्टेड बता रहे हैं. इतना ही नहीं कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने उर्फी जावेद के इस वीडियो पर ओवरएक्टिंग कमेंट किया है. बता दें, इस वीडियो को विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है.
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में कल 38 सीटों पर वोटिंग है।…