Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Urfi Javed: डिस्को डांसर म्यूजिकल शो में दिखा उर्फी जावेद का नया अवतार, इवेंट में नजर आए कई सेलेब्स

Urfi Javed: डिस्को डांसर म्यूजिकल शो में दिखा उर्फी जावेद का नया अवतार, इवेंट में नजर आए कई सेलेब्स

मुंबई: कल शुक्रवार (14 अप्रैल) को मुंबई में डिस्को डांसर थिएट्रीकल एंड म्यूजिकल शो का आयोजन हुआ, जिसमें बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन तक के कई बड़े सितारों शामिल हुए. वहीं सेंसेशनल उर्फी जावेद भी इस इवेंट में शामिल होने पहुंची हैं अपने फैशन सेंस के लिए मशहूर उर्फी जावेद ने इस इवेंट में भी अपने […]

Advertisement
Urfi Javed Photos
  • April 15, 2023 2:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: कल शुक्रवार (14 अप्रैल) को मुंबई में डिस्को डांसर थिएट्रीकल एंड म्यूजिकल शो का आयोजन हुआ, जिसमें बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन तक के कई बड़े सितारों शामिल हुए. वहीं सेंसेशनल उर्फी जावेद भी इस इवेंट में शामिल होने पहुंची हैं

Urfi Javed Photos: डिस्को डांसर म्यूजिकल शो में उर्फी जावेद ने बिखेरा जलवा, इस तरह की ड्रेस पहने आईं नजर | Urfi javed Disco Dancer Theatrical and Musical arashad warsi suneil shetty

अपने फैशन सेंस के लिए मशहूर उर्फी जावेद ने इस इवेंट में भी अपने आउटफिट से खूब रंग जमाया. इस इवेंट से सामने आई तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि वो ब्लैक कलर की अतरंगी आउटफिट पहने हुए है.

Urfi Javed Photos: डिस्को डांसर म्यूजिकल शो में उर्फी जावेद ने बिखेरा जलवा, इस तरह की ड्रेस पहने आईं नजर | Urfi javed Disco Dancer Theatrical and Musical arashad warsi suneil shetty

हर बार की तरह इस बार भी उर्फी की ड्रेस में वो सिजलिंग लुक में नजर आ रही हैं. साथ ही इस इवेंट में शामिल होकर उर्फी अपना जलवा बिखेर रही हैं. इसके अलावा उर्फी दूसरे सेलेब्स के साथ तस्वीरों के लिए पोज देती नजर आ रही हैं.

Urfi Javed Photos: डिस्को डांसर म्यूजिकल शो में उर्फी जावेद ने बिखेरा जलवा, इस तरह की ड्रेस पहने आईं नजर | Urfi javed Disco Dancer Theatrical and Musical arashad warsi suneil shetty

साथ ही इस म्यूजिकल इवेंट में बॉलीवुड के दो बड़े और दिग्गज कलाकार मिथुन चक्रवर्ती और सुनील शेट्टी भी शामिल हुए. सामने आई तस्वीरों में दोनों ही एक्टर एक साथ दिख रहे हैं.

Urfi Javed Photos: डिस्को डांसर म्यूजिकल शो में उर्फी जावेद ने बिखेरा जलवा, इस तरह की ड्रेस पहने आईं नजर | Urfi javed Disco Dancer Theatrical and Musical arashad warsi suneil shetty

बॉलीवुड में कई शानदार फिल्मों के जरिए दर्शकों को हंसाने वाले एक्टर अरशद वारसी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. तस्वीर में साफ नजर आ रहा है कि बॉलीवुड के सर्किट बेहद हैंडसम लुक में दिख रहे हैं. साथ ही इस इवेंट में तमाम बॉलीवुड और टीवी कलाकारों की झलक देखने को मिली है.

We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’

 

 

Advertisement