Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Urfi Javed: पंखे वाले ड्रेस में दिखीं उर्फी जावेद, फैन्स ने खूब लिए मजे

Urfi Javed: पंखे वाले ड्रेस में दिखीं उर्फी जावेद, फैन्स ने खूब लिए मजे

Urfi Javed:एक्ट्रेस उर्फी (Urfi Javed) जावेद अपने अजब गजब ड्रेस फैशन की वजह से जानी जाती हैं. वह कभी तार, जूट के पत्ते और बोरे को कपड़े के रुप में पहनकर सड़क पर बेफिक्र होकर निकल जाती है. उर्फी जावेद ने एक बार फिर अपनी इन्हीं हरकतों की वजह से चर्चा में हैं. उर्फी जावेद […]

Advertisement
Urfi Javed: Urfi Javed was seen wearing a dress with a fan, fans got angry after seeing it, some showed anger while others had fun.
  • April 6, 2024 9:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

Urfi Javed:एक्ट्रेस उर्फी (Urfi Javed) जावेद अपने अजब गजब ड्रेस फैशन की वजह से जानी जाती हैं. वह कभी तार, जूट के पत्ते और बोरे को कपड़े के रुप में पहनकर सड़क पर बेफिक्र होकर निकल जाती है. उर्फी जावेद ने एक बार फिर अपनी इन्हीं हरकतों की वजह से चर्चा में हैं. उर्फी जावेद अपने समर स्पेशल कहे जाने वाले कपड़े में नजर आईं. उनका का ये कूल-कूल स्टाइल देख लोगों ने अपना सिर पकड़ लिया और कहा कि उर्फी तो नहीं सुधरने वाली है.

उर्फी के कपड़े देख लोग भड़के

उर्फी जावेद (Urfi Javed)हाल में अपने समर स्पेशल आउटफिट में नजर आईं, जिसे देख लोगों के होश ही उड़ गए. उर्फी का ये कूल-कूल स्टाइल देख लोगों ने अपना सिर पकड़ लिया और कहा कि उर्फी तो नहीं सुधरने वालीं. पूरे देश में इस समय गर्मियों की शुरुआत धीरे-धीरे होने लगी है. इस गर्मी से लोग ढील-ढाले कपड़े पहनकर इन गर्मियों से बचने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन उर्फी ने तो लोगों की गर्मियों से निजात पाने वाली सारी तरकीबों को एकदम पीछे ही छोड़ दिया.

काले पैंट और पंखे लगे ब्रालेट में उर्फी

उर्फी जावेद (Urfi Javed)ने ब्लैक कलर के अपने अलग ड्रेस में नजर आईं. उर्फी जावेद ने जो ड्रेस पहना था उसमें उसमें दो पंखे लगे हुए दिखाई दिए. उर्फी जावेद ने ब्लैक कलर के पैंट के साथ ब्रालेट पहने हुए देखीं गईं. सबसे अजीब चीज उनके ड्रेस में जो देखी गई वह उनके ब्रालेट में दो पंखे लगे होना था. उनकी ब्रालेट में लगे पंखे चल भी रहे थे. उर्फी ने अपने द्वारा पहनी गई इस अनोखी ड्रेस में पैपराजी को पोज भी दे रही थीं.

उर्फी को लोगों ने किया ट्रोल

उर्फी का ये अजीब फैशल को देख उनकों फिर लोग सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे. उनकी पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि इसको पागल खाने क्यो नहीं ले जाते. दूसरे यूजर ने कहा कि प्लीज एकजुट होकर इस लड़की को करें बैन. एक् और यूजर न उर्फी को ट्रोल करते हुए लिखा कि यह ड्रेस है कि साइंस का प्रोजेक्ट. एक और यूजर ने उर्फी के इस ड्रेस पर मजेदार कमेंट करते हुए लिखा कि ये उड़ने वाली है स्टार्ट हो गई है.

Advertisement