Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • उर्फी जावेद ने मोनोकनि में दिया ऐसा पोज़, ट्रोल्स बोले- कोई लोटा दो

उर्फी जावेद ने मोनोकनि में दिया ऐसा पोज़, ट्रोल्स बोले- कोई लोटा दो

मुंबई, उर्फी जावेद चाहे जो भी करें वो आए – दिन अपने फोटोज और वीडियो से ट्रोल होती ही रहती हैं. हमेशा की तरह इस बार भी भी लोगों को उनका ये नया अंदाज पसंद नहीं आ रहा है. उन्होंने सोशल मीडिया में अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे ग्रीन कलर की मोनोकनी […]

Advertisement
Urfi javed monokny look
  • May 7, 2022 9:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई, उर्फी जावेद चाहे जो भी करें वो आए – दिन अपने फोटोज और वीडियो से ट्रोल होती ही रहती हैं. हमेशा की तरह इस बार भी भी लोगों को उनका ये नया अंदाज पसंद नहीं आ रहा है. उन्होंने सोशल मीडिया में अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे ग्रीन कलर की मोनोकनी पहन वीयर्ड पोज दे रही हैं.

फिर हुई उर्फी ट्रोल

उर्फी ने वीडियो में ग्रीन मोनोकनी के साथ ब्लॉक हील्स कैरी की हैं जिसमें वो बैठकर पोज देती हुई नज़र आ रही हैं. उन्होंने अपने लुक को सिंपल रखते हुए कोई एक्सेसरीज नहीं पहनी है. उनका मेकअप भी सिंपल है. उर्फी ने अपने लुक को हैवी पोनीटेल के साथ कंप्लीट किया है. उर्फी का ये अंदाज काफी ट्रोल हो रहा हैं.

लोगों ने किए अश्लील कमैंट्स

कई लोग है जो हमेशा की तरह उर्फी की इन अदाओं को पसंद नहीं कर रहे है. वीडियो में उर्फी जिस एंगल में बैठकर पोज दे रही हैं उसे  लेकर लोग अश्लील कमेंट कर रहे है. कई लोगो का कहना है कि उर्फी को लोटा दे देना चाहिए. साथ ही एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है की एक लोटा भी ले लो पोज ज्यादा अच्छा लगेगा.

बिग बॉस ओटीटी में आई थी नज़र

बिग बॉस ओटीटी में आने के बाद से ही उर्फी जावेद की फैन फॉलोविंग में काफी बढ़ोतरी हुई है. सोशल मीडिया पर उर्फी को उनके फैशन सेन्स के चलते काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है. अक्सर ही उन्हें उनके कपड़ो चलते ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है.

इन शोज़ में नज़र आ चुकी नज़र

आज सोशल मीडिया सेंसेशन बनी हुई उर्फी कभी “साथ निभाना साथिया” की राधा हुआ करती थी. उस शो से उर्फी को दौलत तो बहुत मिली, लेकिन किरदार छोटा होने के चलते उर्फी को शोहरत नहीं मिल सकी. बिग बॉस ओटीटी में आने के बाद उर्फी की पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा हुआ. सोशल मीडिया पर उर्फी के छाए रहने की वजह उनका डिसास्टर फैशन सेंस है.

 

एलपीजी: आम लोगों का फिर बिगड़ा बजट, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 50 रूपये हुआ महंगा

Advertisement