Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Uorfi vs Chahatt : गाली-गलौच तक पहुंचा मामला! उर्फी बोली- दो बार बीवी बनकर…

Uorfi vs Chahatt : गाली-गलौच तक पहुंचा मामला! उर्फी बोली- दो बार बीवी बनकर…

नई दिल्ली : इस समय ऑफ स्क्रीन अगर किसी दो अभिनेत्रियों की फाइट जोरों पर है तो वह उर्फी जावेद और चाहत खन्ना है. दोनों ही अपनी जगह टीवी और सोशल मीडिया की दुनिया में बड़ा नाम हैं लेकिन बीते कई दिनों से दोनों एक दूसरे की जान की दुश्मन बनती दिखाई दे रही हैं. […]

Advertisement
  • September 19, 2022 9:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : इस समय ऑफ स्क्रीन अगर किसी दो अभिनेत्रियों की फाइट जोरों पर है तो वह उर्फी जावेद और चाहत खन्ना है. दोनों ही अपनी जगह टीवी और सोशल मीडिया की दुनिया में बड़ा नाम हैं लेकिन बीते कई दिनों से दोनों एक दूसरे की जान की दुश्मन बनती दिखाई दे रही हैं. अब उर्फी जावेद एक बार फिर चाहत खन्ना को लताड़ती हुई नज़र आ रही हैं. इस बार उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में उर्फी जावेद चाहत खन्ना को खरी खोटी सुना रही हैं और उन्हें कुछ बातों का जवाब दे रही हैं.

चाहत ने क्या कहा था?

बता दें, सुकेश चंद्र मामले में उर्फी ने चाहत खन्ना पर जो बयान दिया था इसे लेकर चाहत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें उन्होंने उर्फी को ब्रेनलेस और बेवक़ूफ़ बताया था साथ ही उन्होंने सेमी न्यूड स्पॉटिंग पर तंज करते हुए उर्फी को आंटी, बीवी या मां बनने के लायक ना होने की बात भी कही थी. इसी पोस्ट को लेकर उर्फी ने वीडियो साझा किया है जिसमें वह चाहत को जवाब देती नज़र आ रही हैं.

चाहत को कहा आंटी

वीडियो में उर्फी चाहत के हर तंज का जवाब देते हुए कहती हैं कि – ये(चाहत) कितनी आंटियों वाली बात करती है. अरे मुझे बनना ही नहीं है किसी की बीवी या मां. उर्फी आगे कहती हैं की ये जो कॉन्सेप्ट हैं ना कि एक औरत तभी कंप्लीट होती है, जब वो बीवी या मां बनती है. में इसपर यकीन नहीं करती. मैं तो पूरी तरह से कंप्लीट हूं और इसी से मैं बहुत संतुष्ट हूं.

मेरा घर तू चला रही है?- उर्फी

इतना ही नहीं उर्फी इस वीडियो में आगे कहती हैं कि चाहत जी आप तो दो बार बीवी बन चुकी हैं तो आपने क्या उखाड़ लिया? आप तो ये जानती ही होंगी की बीवी बनने में कुछ नहीं है? इसी कड़ी में वह आगे कहती हैं कि मां बनने की बात है तो ये बायोलॉजी है और बायोलॉजी नहीं है तो बहुत चीजें हैं, एडोप्शन और बाकी बहुत कुछ तो मैं अपना देख लूंगी आप अपना देख लो. काम पर कमेंट को लेकर भी उर्फी ने चाहत को जवाब दिया. वह कहती हैं कि मेरा घर मैं चला रही हूं या तू चला रही है? अपने काम पर ध्यान दे.

यहां से शुरू हुआ ये विवाद

ये लड़ाई तब शुरू होती है जब चाहत खन्ना का नाम महाठग सुकेश चंद्र के साथ लिया जाता है. दरअसल चाहत पर आरोप था कि उन्होंने जेल में सुकेश से मुलाकात की थी और उनसे गिफ्ट लिए थे. इन्हीं सब के बीच उर्फी जावेद ने चाहत पर कमेंट कर दिया था जिसके बाद चाहत ने भी उर्फी को जवाब दिया था. यहीं से दोनों के बीच जुबानी जंग की शुरुआत हुई जो अब उर्फी के नए वीडियो से और गर्म हो गई है.

IND vs AUS: मोहाली पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम, 20 सितंबर को खेला जाएगा पहला टी-20

IND vs AUS: टी-20 सीरीज के ठीक पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर

Advertisement