Advertisement

Pak अभिनेत्री की फैन हुईं Urfi, पहन लिया सूट

नई दिल्ली : इन दिनों सोशल मीडिया यूज़र्स पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर की खूबसूरती का खुमार है. अब यही खुमार सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद पर भी देखने को मिल रहा है. जहां उर्फी ने इस बार कुछ ऐसा पहन लिया है जिसे देख कर उनके फैंस और सोशल मीडिया यूज़र्स हैरान हो गए […]

Advertisement
Pak अभिनेत्री की फैन हुईं Urfi, पहन लिया सूट
  • November 15, 2022 7:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : इन दिनों सोशल मीडिया यूज़र्स पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर की खूबसूरती का खुमार है. अब यही खुमार सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद पर भी देखने को मिल रहा है. जहां उर्फी ने इस बार कुछ ऐसा पहन लिया है जिसे देख कर उनके फैंस और सोशल मीडिया यूज़र्स हैरान हो गए हैं.

हानिया के लुक से इंस्पायर

उर्फी जावेद पर इस समय पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया का जादू चल चुका है. यही कारण है कि अब वह बिकिनी या अटपटी ड्रेस में नहीं बल्कि सूट सलवार में नज़र आ रही हैं. वो भी सिर पर चुन्नी के साथ. जी हां! सोशल मीडिया पर अटपटे कपड़े पहनकर नाम कमाने वाले उर्फी जावेद ने इस बार कुछ ऐसा पहन लिया है कि उनके आलोचक भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

सूट ने किया इम्प्रेस

उनका ये लुक हानिया के लुक से इंस्पायर है. जिसमें उर्फी की खूबसूरती और निखरकर सामने आ रही है. हमेशा रिवीलिंग कपड़े पहनने वाले उर्फी का ये लुक काफी ट्रेडिशनल और प्यारा लग रहा है. इस गुलाबी रंग के सूट के साथ उन्होंने सिर पर चुन्नी रखी है और एक साइड माथे पर छापा रखा हुआ है. इससे उनके लुक में चार-चाँद लग गए हैं. लेकिन सोने पर सुहागा तो उर्फी का शर्माना है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पर इस रील को शेयर किया है. रील के कैप्शन में वह लिखती हैं, ‘सिर्फ हानिया और हाला के लिए क्योंकि मैं उनसे प्यार करती हूं.’ उर्फी के इस लुक पर फैंस ताबड़तोड़ प्यार बरसा रहे हैं. जहां सोशल मीडिया यूज़र्स ने उनकी इस पोस्ट पर कमेंट्स और लाइक्स की लाइन लगा दी है.

बिग बॉस से मिली पहचान

उर्फी सोशल मीडिया की बेहद पॉपुलर सेलेब्रिटी हैं। उन्होंने कई टीवी शो में काम किया है। सालों से इंस्टाग्राम पर भी मौजूद हैं, मगर उन्हें असली शोहरत बिग बॉस ओटीटी से मिली। इस शो में भी उर्फी ने अपनी बोल्डनेस के जलवे दिखाए थे। बिग बॉस ओटीटी से निकलने के बाद उर्फी जावेद सोशल मीडिया सेलेब्रिटी बन गयीं।

G-20 Summit: पीएम मोदी आज G-20 सम्मेलन में करेंगे शिरकत, दुनिया को दिखाएंगे भारत का विजन

Population: आज 8 अरब हो जाएगी दुनिया की आबादी, अब प्रजनन दर में आ रही है कमी

Advertisement