Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • साड़ी पहन उर्फी ने की शुरू किया रस्सी कूदना, फैंस बोले- ये क्या..

साड़ी पहन उर्फी ने की शुरू किया रस्सी कूदना, फैंस बोले- ये क्या..

मुंबई, उर्फी जावेद यूं तो अपने अतरंगी आउटफिट और बोल्ड फैशन सेंस के लिए फैंस के बीच जानी जाती हैं, लेकिन उर्फी अब फैशन के अलावा भी कई दूसरी चीज़ों के जरिए लाइमलाइट बटोर रही हैं. उर्फी कभी अपने बालों में ढेर सारे पिन्स लगा लेती हैं तो कभी पैपराजी को देखकर मुंह छिपाने लगती […]

Advertisement
Urfi Javed skipping in Saree and high heals
  • April 18, 2022 4:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई, उर्फी जावेद यूं तो अपने अतरंगी आउटफिट और बोल्ड फैशन सेंस के लिए फैंस के बीच जानी जाती हैं, लेकिन उर्फी अब फैशन के अलावा भी कई दूसरी चीज़ों के जरिए लाइमलाइट बटोर रही हैं. उर्फी कभी अपने बालों में ढेर सारे पिन्स लगा लेती हैं तो कभी पैपराजी को देखकर मुंह छिपाने लगती हैं, उर्फी अपनी इन्हीं अदाओं के जरिए सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. और अब जो उर्फी ने किया है वो तो आप सोच भी नहीं सकते हैं.

साड़ी पहनकर की स्किपिंग

उर्फी अपने नए वीडियो में साड़ी पहनकर स्किपिंग करते यानि रस्सी कूदते हुई नजर आ रही हैं. सबसे खास बात यह है कि साड़ी के साथ उर्फी ने हाई हील्स भी पहनी हुई हैं, उर्फी का ये साड़ी और हील्स पहनकर स्किपिंग करना अपने आप में ही एक चैलेंज है और उर्फी ने इसे बखूबी पूरी किया है. उर्फी ने अपना कैप्शन भी यही लिखा है-
“Okay I can skip in saree and heels !! Beat that !!

बिग बॉस ओटीटी में आई थी नज़र

बिग बॉस ओटीटी में आने के बाद से ही उर्फी जावेद की फैन फॉलोविंग में काफी बढ़ोतरी हुई है. सोशल मीडिया पर उर्फी को उनके फैशन सेन्स के चलते काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है. अक्सर ही उन्हें उनके कपड़ो चलते ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है.

इन शोज़ में नज़र आ चुकी नज़र

आज सोशल मीडिया सेंसेशन बनी हुई उर्फी कभी “साथ निभाना साथिया” की राधा हुआ करती थी. उस शो से उर्फी को दौलत तो बहुत मिली, लेकिन किरदार छोटा होने के चलते उर्फी को शोहरत नहीं मिल सकी. बिग बॉस ओटीटी में आने के बाद उर्फी की पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा हुआ. सोशल मीडिया पर उर्फी के छाए रहने की वजह उनका डिसास्टर फैशन सेंस है.

 

जहांगीरपुरी हिंसा आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर भीड़ ने किया पथराव

Advertisement