Advertisement

Urfi Javed-Raj Kundra Video: सालों बाद राज कुंद्रा ने किया फेस ऑफ , उर्फी जावेद संग वायरल हुआ वीडियो

नई दिल्लीः उर्फी जावेद और शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के बीच पिछले कुछ दिनों से लड़ाई चल रही है। हाल ही में राज कुंद्रा ने अपने स्टैंड अप में उर्फी का मज़ाक बनाया था। जिसके बाद उर्फी ने उन्हें पोर्न किंग कहकर उन्हें दुनिया के सामने जलील किया। लेकिन अब लगता है ये […]

Advertisement
Urfi Javed-Raj Kundra Video: सालों बाद राज कुंद्रा ने किया फेस ऑफ , उर्फी जावेद संग वायरल हुआ वीडियो
  • October 13, 2023 5:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः उर्फी जावेद और शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के बीच पिछले कुछ दिनों से लड़ाई चल रही है। हाल ही में राज कुंद्रा ने अपने स्टैंड अप में उर्फी का मज़ाक बनाया था। जिसके बाद उर्फी ने उन्हें पोर्न किंग कहकर उन्हें दुनिया के सामने जलील किया। लेकिन अब लगता है ये दोनों जानी दुश्मनो की दोस्ती नज़र आ रही हैं। ये सुनकर आपको जितना झटका लगा होगा। उनको वीडियो में साथ देख उतनी ही हैरानी होगी। जी हां, अब उर्फी जावेद और राज कुंद्रा का पैचअप हो गया है। इस बात का सबूत है वो वीडियो जिसे अब खुद उर्फी जावेद ने अपने इंस्टा हैंडल से शेयर किया है। वीडियो में, राज और उर्फी को नीले रंग की बुरी नजर वाली थीम वाला आउटफिट में पहने देखा गया। जैसे ही उर्फी ने वीडियो पोस्ट किया, लोग अपनी राय देने के लिए कमेंट सेक्शन में पहुंच गए। जहां कुछ यूजर्स उर्फी और राज के ट्विनिंग आउटफिट से दंग रह गए, वहीं अन्य इसे लेकर भ्रमित दिखे।

यूजर्स का रिएक्शन

एक तरफ ये वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। दूसरी तरफ फैंस के रिएक्शन इतने खतरनाक हैं कि आपकी भी हंसी छूट जाएगी। बता दें, अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए उर्फी ने लिखा, ‘ये तो सिर्फ ट्रेलर है… ‘ अब उनके इस कैप्शन को देखकर फैंस की उम्मीदें जाग उठी है। कि आगे कुछ और भी तड़कता-भड़ाता आने वाला है। वहीं, इस वीडियो पर रियेक्ट करते हुई एक यूज़र ने कमेंट कर लिखा है , ‘ये दोनों पहले स्टोरीज में लड़ रहे थे ना?’ एक ने लिखा, ‘ये क्या हो रहा है कुछ दिन पहले उन दोनों ने एक दूसरे को ताना मारा और उसके बाद उर्फी ने उसे ट्रोल किया और राज ने उसके साथ पोज देने से इनकार कर दिया.. और अब ये.. RK उसे कास्ट करने वाला है।

फैंस ने दी टिप्पणियाँ  

एक यूज़र ने कमेंट किया, ‘आखिर में मंजिल मिल ही गई उर्फी को।’ एक फैन ने कमेंट करते हुई कहा , ‘मास्क मैन और मास्क वीमेन वाह क्या कॉम्बिनेशन है।’ अन्य ट्रोलर का कमेंट कुछ इस प्रकार था , ‘काम ऐसे करो कि 4 लोगों को मुंह ना दिखाना पड़े।’ तो कोई बोला, ‘ये एलियन किसका छूट गया।’ किसी ने कहा, ‘दोनों ही पगलेट हैं।’ इतने ही नहीं अब ज़्यादातर लोगों को यही लग रहा है कि राज अपनी किसी फिल्म में उर्फी जावेद को कास्ट करने वाले हैं। अब देखना होगा कि यूजर्स का ये अंदाज़ा कितना सही होता है।

Advertisement