नई दिल्ली : बीत दिनों बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन का उनकी नातिन नव्या नवेली के साथ एक वीडियो खूब वायरल हुआ था. इस वीडियो में वह मीडिया कर्मियों और उन्हें कवर कर रहे पैपराजी से उखड़ कर बात करती नज़र आ रही थीं. यह वीडियो खूब वायरल हुआ और एक बार फिर जया बच्चन का रवैया चर्चा में आ गया. अब इसी रवैये पर सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
जया बच्चन का ये व्यवहार उर्फी जावेद को कुछ पसंद नहीं आया. उन्होंने उनके व्यवहार को लेकर अपनी इंस्टा स्टोरी साझा की और लोगों से जया बच्चन की तरह ना बनने की अपील की. वह अपनी इस इंस्टा स्टोरी पर लिखती हैं, “क्या सच में उन्होंने ऐसा कहा कि तुम दोबारा गिरो? प्लीज आप सब इनके जैसा ना बनें, हम हमेशा ये उम्मीद करते हैं कि हम सभी सिर्फ ऊपर उठें. फिर बात चाहे कैमरे के पीछे हो या फिर कैमरे के सामने.
आप उम्र में बड़े हैं या ज्यादा ताकतवर हैं इसलिए लोग आपकी इज़्ज़त नहीं करेंगे. बल्कि लोग तब आपका सम्मान करेंगे जब आप उनके प्रति अच्छे रहेंगे”. जया बच्चन जैसी बड़ी और दिग्गज अभिनेत्री पर कमेंट करने को लेकर उर्फी कहती हैं, “मुझे अपने विचार रखने से वैसे तो नफरत है. लेकिन मैं अपने मुंह को कंट्रोल नहीं कर सकती हूं. मैं ये बात जानती हूं कि इस तरह मैं कई मौके गंवा रही हूं. लेकिन मुझसे चुप नहीं रहा जाता है,”
एक्ट्रेस जया बच्चन अपने रूड बिहेवियर को लेकर मीडिया के बीच जानी जाती हैं. कुछ दिनों पहले भी जया अपने स्वभाव को लेकर चर्चा में रही थीं. इस वजह से कई बार उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा है.लेकिन इसके बाद भी वह अपनी नारजगी जताने से पीछे नहीं हटती हैं. दरअसल अब जया बच्चन का जो वीडियो सामने आया है उसमें वो पैपराजी से रूड तरीके से बात करती नजर आ रही हैं. वीडियो में उनका रास्ता रोके जाने पर वह मीडिया पर बरस रही हैं और मीडिया से उनका नाम पूछ रही हैं. इस बीच जया बच्चन की नाती उन्हें शांत करवाते भी नज़र आईं.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉ. बीआर अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर…
भारत और बांग्लादेश में तनातनी बढ़ती जा रही है. बांग्लादेश ने राजनयिक चिट्ठी भेजकर भारत…
पीड़ित लड़की ने पुलिस के सामने बयान दिया कि सबसे पहले जुलाई में पिता ने…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में आयोजित क्रिसमस समारोह में पहुंचे। यह उन्होंने जर्मनी के क्रिसमस…
एक युवा पाकिस्तानी लड़की ने अपनी अनूठी भाषा क्षमताओं के कारण सोशल मीडिया पर दुनिया…
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए महिला सम्मान योजना गेम चेंजर साबित हो…