• होम
  • मनोरंजन
  • Urfi Javed: 10, 20 नहीं… 100 किलो का गाउन पहन निकलीं उर्फी जावेद, लोग बोले- इन्हें तो.

Urfi Javed: 10, 20 नहीं… 100 किलो का गाउन पहन निकलीं उर्फी जावेद, लोग बोले- इन्हें तो.

मुम्बई: उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने फैशन को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर विवादों में घिरीं रहती हैं. वह अपनी ड्रेस में कभी पंखा तो, कभी सिलिकॉन की ड्रेस पहने पैपराजी को पोज देते हुए दिखाई पड़ती हैं. उर्फी के इन लुक्स को कैरी करने के लिए अक्सर 2 से 3 लोग उनकी मदद करते […]

Urfi Javed: Not 10, 20... Urfi Javed came out wearing a gown weighing 100 kg
inkhbar News
  • April 14, 2024 7:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

मुम्बई: उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने फैशन को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर विवादों में घिरीं रहती हैं. वह अपनी ड्रेस में कभी पंखा तो, कभी सिलिकॉन की ड्रेस पहने पैपराजी को पोज देते हुए दिखाई पड़ती हैं. उर्फी के इन लुक्स को कैरी करने के लिए अक्सर 2 से 3 लोग उनकी मदद करते हुए दिखाई देते थे. हाल ही में उर्फी के ताजा लुक को एक या दो नहीं बल्कि 7 से 8 लोग उनकी मदद करते हुए नजर आए क्योंकि उनका ड्रेस 10 या 20 किलो का नहीं बल्कि 100 किलो का था. उर्फी के इस वीडियो देख लोग कहते दिख रहे हैं कि उन्हें कान फिल्म फेस्टिवल में इनवाइट किया जाना चाहिए.

पैपराजी ने शेयर किया वीडियो

सोशल मीडिया स्टार मानी जाने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने शनिवार को एक बेहद भारी बड़े घेरेदार गाउन में एंट्री मारी. उनके इस वीडियो को पैपराजी द्वारा शेयर किया गया. उर्फी को वीडियो में नीले रंग का गाउन पहने हुए एक टेम्पो से उतरते देखा जा सकता है. एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, उर्फी के इस पूरे आउटफिट को बनाने में दो-तीन महीने लगे और इसे 10-11 लोगों ने इसे मिलकर बनाया है. उनके गाउन के बारे मे कहा जा रहा है कि इसका वजन 100 किलो है.

लोग दे रहे थे बहुत से सुझाव

मुंबई के एक लांच इवेंट में, उर्फी जावेद (Urfi Javed)ने कहा, ‘बहुत से लोग बहुत सी चीजों का सुझाव दे रहे थे. कोई कह रहा था, एक फिल्म करो, कई बोल रहे थे, ‘डेटिंग शो करो.’ मुझे कोई फिल्म नहीं मिल रही थी. जबकि मैं कोरियोग्राफर नहीं हूं, मैं अपने अगले कदम की योजना पर काम कर रही थी, आपको कई स्किल्स हो सकती हैं – नाटक, आघात, प्रेम, मसाला और हिंसा. तो मैंने सोचा कि ‘मुझे अपने जीवन पर एक रियलिटी शो करना चाहिए’.”

कई रियालिटी शो में देखी गयीं हैं उर्फी

उर्फी जावेद (Urfi Javed) बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 के बाद ही से चर्चा में बनी हुई हैं. जबकि उन्हें कई रियलिटी शोज में भी देखा गया है.

ये भी पढ़ें- Urfi Javed: पंखे वाले ड्रेस में दिखीं उर्फी जावेद, फैन्स ने खूब लिए मजे