नई दिल्ली: उर्फी जावेद अपने अतरंगी अंदाज को लेकर(Uorfi Javed) सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। वहीं एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि वीडियो में एक्ट्रेस वेट्रेस की ड्रेस में एक रेस्टोरेंट में ऑर्डर लेते हुए नजर आ रही हैं। उर्फी जावेद का ये वीडियो देखकर अब हर कोई हैरान रह गया है और सोच रहा है कि क्या सच में वो अब वेटर बन गई हैं?

वेट्रेस के रूप में आईं नजर

उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर वायरल(Uorfi Javed) हो रहे वीडियो में वेट्रेस की ड्रेस पहने हुए एक रेस्टोरेंट में नजर आ रही हैं। उर्फी ने व्हाइट शर्ट के साथ ग्रीन स्कर्ट पहनी है। इस वीडियो में उर्फी एक टेबल पर बैठे कुछ कस्टमर से उनका ऑर्डर लेते हुए दिख रहीं हैं। रेस्टोरेंट में बैठे लोग उर्फी को देखकर काफी हैरान हो गए हैं।

उर्फी ने लिया खाने का ऑर्डर

रेस्टोरेंट में उर्फी को देखने वाले कुछ लोगों ने बताया कि वो चुपचाप से अपना काम कर रही थी, फिर जब कई लोगों ने उन्हें पहचान लिया तो भी वो बिना किसी हिचकिचाहट के अपना काम करती रही। हालांकि इस मामले में रेस्टोरेंट के मैनेजर ने इसपर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

जानें पूरा मामला

उर्फी ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि मेरा सपना साकार हो गया है। कोई भी काम बड़ा या छोटा नहीं होता है। बस हर किसी के सोच का नजरिया होता है। मैं बस कुछ घंटो तक वेटर बनीं। इस कमाए हुए पैसों से कैंसर पीड़ित की मदद की जाएगी और मैं आगे भी ऐसे नेक काम करती रहूंगी…।

लोगों ने जमकर की तारीफ

बता दें कि सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। हर कोई उर्फी के इस नेक काम की जमकर तारीफ कर रहा है। वहीं एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि वॉओ उर्फी लव यू माई गर्ल….. और दूसरे यूजर ने कहा कि बहुत अच्छे…. आप डोनेशन के लिए काम कर रही हैं।

यह भी पढ़े: Bollywood Weddings: 2024 में ये सितारे ले सकते हैं शादी के सात फेरे, जानें कौन-कौन है लिस्ट में शामिल