Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Urfi Javed new look: उर्फी ने पहनी चूहा कट ड्रेस, सोशल मीडिया यूज़र बोले ये क्या पहन लिया

Urfi Javed new look: उर्फी ने पहनी चूहा कट ड्रेस, सोशल मीडिया यूज़र बोले ये क्या पहन लिया

Urfi Javed new look:  मुंबई. Urfi Javed new look: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अक्सर ही अपने बोल्ड और बेबाक लुक के लिए सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. आए दिन उर्फी के नए-नए लुक्स सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. उर्फी का हाल का न्यू ईयर लुक सोशल मीडिया पर इन दिनों तेज़ी […]

Advertisement
Urfi Javed New Look
  • January 3, 2022 11:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Urfi Javed new look: 

मुंबई. Urfi Javed new look: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अक्सर ही अपने बोल्ड और बेबाक लुक के लिए सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. आए दिन उर्फी के नए-नए लुक्स सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. उर्फी का हाल का न्यू ईयर लुक सोशल मीडिया पर इन दिनों तेज़ी से वायरल हो रहा है.

यूज़र्स ने किए ये कमेंट

उर्फी के न्यू ईयर लुक पर उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है, उन्होंने एक ब्लैक ड्रेस कैरी की, जिसमें लोगों ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा, “ये कपड़े चूहों ने कुतरे हैं या कुत्तों ने फाड़ा है.” उर्फी अपने लुक्स को लेकर अक्सर ही ट्रोल होती रहती हैं.

बिग बॉस ओटीटी में आई थी नज़र

बिग बॉस ओटीटी में आने के बाद से ही उर्फी जावेद की फैन फॉलोविंग में काफी बढ़ोतरी हुई है. सोशल मीडिया पर उर्फी को उनके फैशन सेन्स के चलते काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है. अक्सर ही उन्हें उनके कपड़ो चलते ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है.

इन शोज़ में नज़र आ चुकी नज़र

आज सोशल मीडिया सेंसेशन बनी हुई उर्फी कभी “साथ निभाना साथिया” की राधा हुआ करती थी. उस शो से उर्फी को दौलत तो बहुत मिली, लेकिन किरदार छोटा होने के चलते उर्फी को शोहरत नहीं मिल सकी. बिग बॉस ओटीटी में आने के बाद उर्फी की पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा हुआ. सोशल मीडिया पर उर्फी के छाए रहने की वजह उनका डिसास्टर फैशन सेंस है.

 

ये भी पढ़ें :-

PM Modi in Meerut: पीएम बोले- ‘अवैध कब्जे’ का टूर्नामेंट खेलने वालों के साथ योगी सरकार अब जेल-जेल खेल रही है

PUBG New State free Snoke Flake crate जाने रिडीम करने का तरीका

Advertisement