नई दिल्ली : उर्फी जावेद हर साल की तरह इस साल भी अपने बोल्ड और अलग फैशन सेंस को लेकर ख़बरों में रहीं. उनका हर स्टाइल दर्शकों को चौंका देने वाला है. इस साल उर्फी ने कपड़ा छोड़कर कई सारी चीज़ों से ड्रेस या ऑउटफिट बनाए हैं. आइए आपको दिखाते हैं साल 2022 में आई उर्फी की सबसे खतरनाक और हटकर ड्रेसेस.
शुरुआत मीठे से करते हैं जहां उर्फी की सबसे ज़्यादा बवाली ड्रेसेस में से एक उनकी कॉटन कैंडी वाली ड्रेस रही. इस ड्रेस में उन्होंने एक वीडियो साझा किया था जिसमें वह खुद कॉटन कैंडी खा रही थीं जो उनकी ड्रेस में लगी हुई थी.
इसके बाद नंबर आता है उनकी उस येलो ड्रेस का जिसने सोशल मीडिया पर वॉर शुरू कर दी थी. इस ड्रेस को पहनकर उर्फी एक इंटरव्यू के लिए पहुंची थीं. जहां चाहत खन्ना ने उनकी इस ड्रेस को लेकर उर्फी को घेरा था. उर्फी और चाहत के वॉर की शुरुआत इसी ड्रेस के साथ हुई.
इसके बाद उर्फी की ‘सेफ्टी पिन’ वाली ड्रेस भी आपको याद होगी. इस ड्रेस को देखने वाले का दिमाग ही चकरा गया था जहां ब्लैक बिकिनी पर उर्फी ने ढेरों सेफ्टी पिन लगाई थी.
एक और ड्रेस जिसे लेकर बवाल हुआ था ये उर्फी की ब्लेड से बनी ड्रेस है. इस ड्रेस को पहनकर उर्फी ने ये साबित कर दिया था कि उनका लुक ही नहीं उनका जज़्बा भी डेडली है.
उर्फी जावेद को ढेरों फूलों वाले आउट्फिट को याद करना भी बनता है.इतना ही नहीं उर्फी ने एक समय में घड़ी वाली ड्रेस भी पहनी थी. इस ड्रेस में उन्होंने घड़ियों से बनी हुई स्कर्ट पहनी थी.
डेरिंग अंदाज़ वाली उर्फी का एक और लुक जिसने इंटरनेट को हिला दिया था. हालांकि उर्फी के इस लुक की एक कहानी है. दरअसल अभिनेत्री को ट्रोल करते हुए सोशल मीडिया पर कहा गया था कि इसे पत्थर मारने चाहिए जिसके बाद उन्होंने पत्थरों से बनी ड्रेस ही पहन ली थी.
इस ड्रेस से ये साबित होता है कि उर्फी को लेकर इंटरनेट पर ऐसे ही दीवानगी नहीं छाई रहती. उन्होंने जब कांच से बनी ड्रेस पहनी थी तो पूरा इंटरनेट ही हिल गया था. इस ड्रेस में उर्फी जावेद ने 20 किलो का वजन अपने कन्धों पर फैशन के लिए उठाया था.
तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो
TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े गिना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?
संजय लीला भंसाली की मचअवेटेड फिल्म 'लव एंड वॉर' की कास्टिंग हर दिन और रोमांचक…
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया दी…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में LGBTQ समुदाय को बाहर का रास्ता…
भारतीय डाक में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी गुड न्यूज़…
अमेरिका ने ताइवान को 57 करोड़ डॉलर की सैन्य सहयोग देने की घोषणा कर दी…
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के प्रीमियम प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर…