Advertisement

ये है Urfi के सपनों का राजकुमार, MTV Spiltsvilla में मिला साथ

नई दिल्ली : उर्फी जावेद इन दिनों MTV के रियलिटी टीवी शो स्प्लिट्सविला में नज़र आ रही हैं. शो में उनके फैंस उन्हें और भी करीब से जान पा रहे हैं. जहां पर्सनल लाइफ से लेकर नेचर, एटीट्यूड, हर चीज फैंस की नज़र में होती है. इसी तरह उर्फी की लव लाइफ शो के जरिये […]

Advertisement
ये है Urfi के सपनों का राजकुमार,  MTV Spiltsvilla में मिला साथ
  • November 23, 2022 4:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : उर्फी जावेद इन दिनों MTV के रियलिटी टीवी शो स्प्लिट्सविला में नज़र आ रही हैं. शो में उनके फैंस उन्हें और भी करीब से जान पा रहे हैं. जहां पर्सनल लाइफ से लेकर नेचर, एटीट्यूड, हर चीज फैंस की नज़र में होती है. इसी तरह उर्फी की लव लाइफ शो के जरिये सामने आ गई है. जहां शो में उर्फी को अपना सपनों का राजकुमार मिल गया है. कौन है उर्फी का वो राजकुमार आइए जानते हैं.

किसके प्यार में पड़ीं उर्फी?

शो में आने के साथ ही उर्फी ने साफ़ किया था कि वह शो में अपने सपनों का राजकुमार ढूंढने आई हैं. आजकल अभिनेत्री और सोशल मीडिया सेंसेशन एमटीवी के रियलिटी शो स्पिलिट्सविला में नज़र आ रही हैं. दरअसल शो के मेकर्स लगातार शो के प्रोमो शेयर कर रहे हैं. एक प्रोमो में दिखाया गया है कि उर्फी को उनके सपनों का राजकुमार मिल गया है. उनके राजकुमार का नाम कशिश ठाकुर है जिन्हें देखते ही उर्फी अपना दिल हार बैठी हैं. प्रोमो में दिखाया गया है कि शो की होस्ट सनी लियोनी समंदर किनारे डांस कर रही हैं. वह सभी कंटेस्टेंट्स को बताती हैं कि उन्हें अपने पार्टनर के साथ एक टास्क करना होगा.

कौन है वो लकी मैन ?

टास्क में हर जोड़े को साथ में पिज़्ज़ा बनाना था जिसके लिए उर्फी कशिश ठाकुर को चुनती हैं. नॉमिनेशन्स में भी उर्फी और कशिश साथ खड़े नज़र आ रहे हैं. शो के प्रोमो में एक बार कशिश कहते भी हैं, ‘लकी तो मैं कल ही हो गया था, जब मेरी मुलाकात उर्फी जावेद से हुई थी.’ ये सुनकर उर्फी ब्लश भी करती हैं. अब दोनों की प्रेम कहानी कहां तक बढ़ेगी ये तो देखने वाली बात है. कशिश ठाकुर की बात करें तो वह पेशे से एथलीट, डांसर और एक्टर हैं. अब वह स्पिलिट्सविला में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं.

Advertisement