Urfi Javed In Black Outfit नई दिल्ली, Urfi Javed In Black Outfit उर्फी की एक झलक पर ही उनके फैंस मर-मिटने को तैयार रहते हैं. ऐसे में उनका ब्लैक ऑउटफिट लुक उनके फैंस को दीवाना बना रहा है. इंटरनेट सेंसेशन उर्फी की इन अदाओं के आप भी कायल हो जाएंगे. बॉडीकॉन बैकलेस ड्रेस में बिखेरा […]
नई दिल्ली, Urfi Javed In Black Outfit उर्फी की एक झलक पर ही उनके फैंस मर-मिटने को तैयार रहते हैं. ऐसे में उनका ब्लैक ऑउटफिट लुक उनके फैंस को दीवाना बना रहा है. इंटरनेट सेंसेशन उर्फी की इन अदाओं के आप भी कायल हो जाएंगे.
उर्फी जावेद कुछ पोस्ट करे और उनका नाम चर्चा में न हो ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है. एक बार फिर ब्लैक ऑउटफिट में अपना जादू बिखेरती उर्फी फैंस के दिलों पर छा रहीं है. इस बार उर्फी ब्लैक कलर के बॉडीकॉन बैकलेस ड्रेस में दिखीं. पिंक सिल्वर कॉम्बिनेशन की ज्वेलरी के साथ उर्फी ने अपने लुक को कॉम्पलिमेंट किया.
जावेद गर्ल उर्फी ने इस ड्रेस में अपनी कमर को फ्लॉन्ट किया. उनकी कमर पर बना टैटू भी पिक्चर्स में खूबसूरत नज़र आ रहा है. स्लीक जुड़े और न्यूड लिपस्टिक में उर्फी ने कैमरे की तरफ बैक करते हुए पोज़ किया. इन तस्वीरों के लिए उर्फी कैप्शन लिखती हैं, ‘पीछे मुड़ कर न देखें, जब तक पीछे शीशा न हो’
पिछले दिनों उर्फी को एक हाथ में भगवत गीता लिए स्पॉट किया गया था. तब से उनका संस्कारी लुक काफी चर्चा में है.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर