Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Urfi Javed In Black Outfit : ब्लैक आउटफिट में उर्फी ने दिखाया जलवा, आप भी हो जाएंगे इम्प्रेस

Urfi Javed In Black Outfit : ब्लैक आउटफिट में उर्फी ने दिखाया जलवा, आप भी हो जाएंगे इम्प्रेस

Urfi Javed In Black Outfit नई दिल्ली, Urfi Javed In Black Outfit उर्फी की एक झलक पर ही उनके फैंस मर-मिटने को तैयार रहते हैं. ऐसे में उनका ब्लैक ऑउटफिट लुक उनके फैंस को दीवाना बना रहा है. इंटरनेट सेंसेशन उर्फी की इन अदाओं के आप भी कायल हो जाएंगे. बॉडीकॉन बैकलेस ड्रेस में बिखेरा […]

Advertisement
Urfi Javed In Black Outfit :
  • January 15, 2022 5:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Urfi Javed In Black Outfit

नई दिल्ली, Urfi Javed In Black Outfit उर्फी की एक झलक पर ही उनके फैंस मर-मिटने को तैयार रहते हैं. ऐसे में उनका ब्लैक ऑउटफिट लुक उनके फैंस को दीवाना बना रहा है. इंटरनेट सेंसेशन उर्फी की इन अदाओं के आप भी कायल हो जाएंगे.

बॉडीकॉन बैकलेस ड्रेस में बिखेरा जादू

उर्फी जावेद कुछ पोस्ट करे और उनका नाम चर्चा में न हो ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है. एक बार फिर ब्लैक ऑउटफिट में अपना जादू बिखेरती उर्फी फैंस के दिलों पर छा रहीं है. इस बार उर्फी ब्लैक कलर के बॉडीकॉन बैकलेस ड्रेस में दिखीं. पिंक सिल्वर कॉम्बिनेशन की ज्वेलरी के साथ उर्फी ने अपने लुक को कॉम्पलिमेंट किया.

कमर पर बने टैटू को किया फ्लेक्स

जावेद गर्ल उर्फी ने इस ड्रेस में अपनी कमर को फ्लॉन्ट किया. उनकी कमर पर बना टैटू भी पिक्चर्स में खूबसूरत नज़र आ रहा है. स्लीक जुड़े और न्यूड लिपस्टिक में उर्फी ने कैमरे की तरफ बैक करते हुए पोज़ किया. इन तस्वीरों के लिए उर्फी कैप्शन लिखती हैं, ‘पीछे मुड़ कर न देखें, जब तक पीछे शीशा न हो’

पिछले दिनों उर्फी को एक हाथ में भगवत गीता लिए स्पॉट किया गया था. तब से उनका संस्कारी लुक काफी चर्चा में है.

 

यह भी पढ़ें:

Covid Case Update फिर बड़ा उछाल, 1.94 लाख से ज्यादा नए केस, ऐक्टिव पहली बार 9 लाख पार

Swami Prasad Maurya Resigned: चुनाव से पहले ही यूपी में बीजेपी को झटका, स्वामी प्रसाद मौर्या ने दिया इस्तीफ़ा

 

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Advertisement