Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Urfi Javed ने अब पीने की इस चीज से बनाई ड्रेस, देखिये झलक!

Urfi Javed ने अब पीने की इस चीज से बनाई ड्रेस, देखिये झलक!

Urfi Javed: इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि उर्फी जावेद अपनी काम के चलते जितना मशहूर नहीं हुई है जितना अपनी बोल्डनेस और अजब गजब कपड़ों के चलते हुई हैं. दरअसल, उर्फी के कपड़ों में हर बार कुछ ऐसा देखने को मिलता है जो लोगों ने न कभी देखा होता है न […]

Advertisement
Urfi Javed ने अब पीने की इस चीज से बनाई ड्रेस, देखिये झलक!
  • November 14, 2022 9:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Urfi Javed: इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि उर्फी जावेद अपनी काम के चलते जितना मशहूर नहीं हुई है जितना अपनी बोल्डनेस और अजब गजब कपड़ों के चलते हुई हैं. दरअसल, उर्फी के कपड़ों में हर बार कुछ ऐसा देखने को मिलता है जो लोगों ने न कभी देखा होता है न कभी सोचा होता है. इसी उत्सुकता में लोग उर्फी को फॉलो भी करते हैं कि उर्फी अब की बार क्या पहन ले. बहरहाल, यह खुद उर्फी को भी नहीं पता होता कि वह किस चीज से कपड़े बना लें.

 

Urfi Javed की अगली ड्रेस की झलक!

 

 

उर्फी ने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट के ‘स्टोरी’ में एक फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में उर्फी को उनकी टीम के साथ देखा जा सकता है. उर्फी अकेले नहीं है यह तो तस्वीर में साफ़ दिखाई दे रहा है. साथ ही उर्फी इस फोटो में टॉपलेस है, जिसे छिपाने के लिए उर्फी ने एक दिल वाले स्टिकर से खुद के बदन को ढका हुआ है. इस तस्वीर में उर्फी की टीम उनका टॉप तैयार करने में लगे हुए हैं.

 

‘पीने’ की इस चीज से बनाया टॉप

 

इस स्टोरी में उर्फी ने बताया है कि वह इस बार फिर से कुछ हटकर करने वाली हैं. इस बार उन्होंने एक ऐसी चीज से अपना टॉप बनाया है जो रोजाना पीने के लिए इस्तेमाल होती है. वो कहती है, “इस चीज को रोज लोग पीते हैं…. नहीं ये पानी नहीं है.”

 

टॉपलेस हुई उर्फी

बताते चलें कि इससे कुछ दिन पहले उर्फी ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह टॉपलेस यानी कि होकर बैठी हैं. उर्फी ने अपने पार्ट्स को ढकने के लिए किसी किसी कपड़े व अपने हाथों का इस्तेमाल नहीं किया है बल्कि उनके पीछे मौजूद किसी अज्ञात शख्स ने अपने हाथों से उनकी इज्जत को ढका हुआ है. इसमें उर्फी ने पर्पल कलर की लोवर बिकिनी पहनी हुई है.

 

 

 

यह भी पढ़ें

 

मुल्तानी मिट्टी से धोएं बाल, एक ही बार में हो जाएंगे मुलायम व बेहद ख़ूबसूरत

 

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

 

Advertisement