नई दिल्ली : उर्फी जावेद एक बार फिर कुछ अलग फैशन लेकर आ गई हैं. उन्होंने इस बार कांच नहीं, वायर नहीं और ब्लेड भी नहीं बल्कि इसके तो पत्थर से मारना चाहिए. यूजर के इस कमेंट पर अब एक्ट्रेस ने पत्थर की ड्रेस ही बना डाली है. रंगीन पत्थरों की ब्रा और स्कर्ट में वह काफी अलग दिखाई दे रही हैं. हर बार की तरह उनका ये लुक भी काफी वायरल हो रहा है. हालाँकि कई लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. क्या आपने उनके इस नए लुक का वीडियो देखा?
बेबाक और बिंदास अंदाज़ वाली उर्फी और उनके लुक्स का कोई जवाब ही नहीं है. उनसे जरा सोच समझकर ही पंगा लीजिएगा, क्योंकि अब उन्हें ट्रोल करने वालों को उर्फी करारा जवाब देती नज़र आ रही हैं. अब उर्फी अपने हटर्स को बोलकर नहीं, बल्कि अपने सिजलिंग अवतार से जवाब देती हैं. इस बार भी उन्होंने एक अलग और कमल का अवतार दिखाया है. उर्फी ने इस बार पत्तरों से ड्रेस बनाई है. दरअसल फैशन डीवा उर्फी ने कलरफुल स्टोन से रिवीलिंग ब्रा और शॉर्ट स्कर्ट बनाई है जिसका एक वीडियो भी सामने आ रहा है. इसमें वह कहर बरपा रही हैं जिसे देख कर आप भी उनके फैन हो जाएंगे.
हालाँकि उर्फी के चाहने वालों और ट्रोलर्स दोनों की ही कोई कमी नहीं है. दरअसल ये ड्रेस उनके एक ट्रोलर को जवाब देने के लिए ही अभिनेत्री ने पहनी है. बता दें, एक यूजर ने उन्हें हाल ही में ट्रोल करते हुए कहा था- ‘इसको तो पत्थर से मारना चाहिए.’ फिर क्या उर्फी ने इन्हीं पत्थरों को उठाया और इससे भी ड्रेस बना दी. उर्फी ने इस ड्रेस से ये साबित कर दिया वह उन लोगों में से एक हैं जिसे पत्थर भी पड़े तो वह उससे अपने लिए कुछ न कुछ तो बना लेंगी जिसकी तारीफ उनके चाहने वाले जरूर करेंगे। ऐसा ही हो रहा है इस वीडियो के साथ जिसके कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने उर्फी के तारीफों के पुल बांधें हैं.
राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर! डॉक्टर्स ने दे दिया जवाब, बस दुआओं का सहारा
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…