नई दिल्ली: अपने बोल्ड अंदाज और अनोखे फैशन सेंस के लिए मशहूर उर्फी जावेद एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उर्फी कॉमेडी शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में नजर आईं, लेकिन शो में हुई एक घटना के कारण उन्हें बीच में ही शो छोड़ना पड़ा। इस मामले को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही थीं। हालांकि अब उर्फी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर पूरा मामला साफ किया है।
उर्फी जावेद शो में बतौर गेस्ट शामिल हुई थीं। इस दौरान एक कंटेस्टेंट के साथ उनकी कहासुनी हो गई। उर्फी ने बताया कि वह शो में हुए अभद्र व्यवहार से बेहद आहत हुईं। एक कंटेस्टेंट ने उन्हें अपमानजनक शब्द कहे और उनकी तुलना एडल्ट फिल्म स्टार मिया खलीफा से कर दी। वहीं इस शो के बाद उर्फी ने इंस्टाग्राम पर लंबा पोस्ट शेयर करते हुए कहा, “आजकल यह ट्रेंड बन गया है कि आप व्यूज और पॉपुलैरिटी के लिए किसी को गाली दें या उसे शर्मिंदा करें। लेकिन मुझे गाली देना या स्लट शेम करना किसी भी तरह से मंजूर नहीं है।”
उन्होंने यह भी बताया कि जिस कंटेस्टेंट ने उन्हें अपमानित किया, उसने यह सब एक जोक के नाम पर नहीं किया। उर्फी ने लिखा, “जब उससे पूछा गया कि वह नकली हैंडिकैप क्यों बना हुआ है, तो उसने मुझ पर अभद्र टिप्पणी की और तुरंत मेरी तुलना मिया खलीफा से कर दी। इसे लोग कूल समझ रहे थे, लेकिन यह कूल नहीं है।” उर्फी ने स्पष्ट किया कि इस पूरे वाकये में शो के होस्ट समय रैना की कोई गलती नहीं थी। उन्होंने कहा, “समय रैना मेरे अच्छे दोस्त हैं और इस घटना में उनकी कोई भूमिका नहीं थी।”
आगे उर्फी ने यह भी लिखा कि यह चलन बंद होना चाहिए, जहां व्यूज और फेम के लिए किसी का अपमान किया जाए। उन्होंने अपमानजनक व्यवहार को समाज में नॉर्मलाइज करने वालों को करारा जवाब दिया।
ये भी पढ़ें: मिनी स्कर्ट पहनने पर गाली-गलौज, साड़ी पहनो, गोविंदा की पत्नी ने खोले पति के राज़