Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अटपटे कपड़ों पर कमेंट किया तो भड़की Urfi, बोली- अपनी माँ, बहन…

अटपटे कपड़ों पर कमेंट किया तो भड़की Urfi, बोली- अपनी माँ, बहन…

नई दिल्ली : उर्फी जावेद के कपड़ों से और फैशन से तो आप भी वाकिफ होंगे ही. बीते दिनों उर्फी जावेद एक बार फिर एक इवेंट अटेंड करने आई थीं. जहां उन्होंने काफी बोल्ड ड्रेस पहनी थी. इस दौरान उनेक पहनावे पर किसी ने कमेंट कर दिया जिसे लेकर उर्फी काफी गुस्सा गईं और तस्वीरें […]

Advertisement
  • September 7, 2022 8:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : उर्फी जावेद के कपड़ों से और फैशन से तो आप भी वाकिफ होंगे ही. बीते दिनों उर्फी जावेद एक बार फिर एक इवेंट अटेंड करने आई थीं. जहां उन्होंने काफी बोल्ड ड्रेस पहनी थी. इस दौरान उनेक पहनावे पर किसी ने कमेंट कर दिया जिसे लेकर उर्फी काफी गुस्सा गईं और तस्वीरें ले रहे पैपराजी को जमकर फटकार लगाने लगी. अब उनके फटकारने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है जिसमें उर्फी को गुस्से में देखा जा सकता है.

अपनी माँ बहन पर करो कमेंट- उर्फी

दरअसल वायरल हो रहे इस वीडियो में उर्फी के कपड़ों पर किसी ने कमेंट कर दिया था. जिसके बाद वह पैपराजी पर भड़कती हुईं कहती हैं को आप लोगो मेरे कपड़ों को लेकर कमेंट कर रहे हैं. अगर आपको मैं इज़्ज़त देती हूं तो आप ऐसे कमेंट करते हैं. उर्फी ने आगे बताया कि पैपराजी उनके कपड़ों पर टिप्पणी कर रहे हैं. वीडियो में अभिनेत्री बताती हैं कि झलक दिखा जा के शो में एक्ट्रेस के लुक को लेकर किसी पैपराजी ने कहा था कि आज तो ढंग के कपड़े पहन लेती. आगे उर्फी भड़कते हुए कहती हैं कि आपको अगर कपड़ों पर कमेंट करना है तो अपने घर की बहनों और मां पर करें मेरे कपड़ों पर कमेंट न करें.

रणवीर सिंह कर चुके हैं तारीफ

बता दें, इस दौरान उर्फी काफी गॉर्जियस लग रही थीं. उन्होंने ग्रीन कलर की बैकलेस शॉर्ट ड्रेस पहनी थी. हालांकि उर्फी को उनकी ड्रेसिंग सेंस को लेकर ट्रोल किया जाता रहा हो लेकिन उनके कपड़ों की तारीफ कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी कर चुके हैं. हाल ही में करण जौहर के शो में रणवीर सिंह भी उर्फी की तारीफ की थी. बताते चलें कि उर्फी इस साल झलक दिखला जा के 10वे सीजन में दिखाई देंगी. हालांकि अब तक इस बात पर कोई कंफर्मेशन नहीं आया है.

‘एकजुट है भारत, पाकिस्तान में शुरू करें ये अभियान’- कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर हिमंत बिस्वा सरमा का तंज

Advertisement