नई दिल्ली : उर्फी जावेद को बीते दिनों फ़ोन पर किसी अनजान नंबर से रेप और मर्डर की धमकी मिली थी. जहां उन्होंने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया के जरिये भी दी थी. अभिनेत्री ने इस पूरे मामले को लेकर पुलिस में शिकायत भी दर्ज़ करवाई थी. अब जानकारी के अनुसार उन्हें रेप […]
नई दिल्ली : उर्फी जावेद को बीते दिनों फ़ोन पर किसी अनजान नंबर से रेप और मर्डर की धमकी मिली थी. जहां उन्होंने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया के जरिये भी दी थी. अभिनेत्री ने इस पूरे मामले को लेकर पुलिस में शिकायत भी दर्ज़ करवाई थी. अब जानकारी के अनुसार उन्हें रेप और मर्डर की धमकी देने वाला शख्स पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है.
बीते दिनों उर्फी को फ़ोन पर रेप और मर्डर की धमकी दी गई थी जिसकी रिकॉर्डिंग के साथ अभिनेत्री ने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.उर्फी की ये शिकायत गोरेगांव थाने में नवीन गिरी नाम के शख्स के खिलाफ की गई थी. उनका कहना था कि नवीन गिरी को उनकी फैशन स्टाइल पर आपत्ति थी. अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर ज़िक्र किया था कि धमकी देने वाला नवीन गिरी 3 साल पहले उनका ब्रोकर था. जानकारी के अनुसार आरोपी नवीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जहां नवीन के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 (ए) (यौन उत्पीड़न), 354 (डी) (पीछा करना), 509, 506 (आपराधिक धमकी) के साथ-साथ आईटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज़ किया गया है.
एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि उर्फी का ये मामला उनके कपड़ों से जुड़ा हुआ नहीं था. दरअसल उर्फी जिस प्रोजेक्ट के लिए शूट कर रही थीं उस दौरान पुलिस तो पहुंची थी लेकिन बवाल उनके कपड़ों को लेकर नहीं था. बल्कि सेट पर किसी तरह की समस्या आ गई थी जिसे लेकर पुलिस वहाँ पहुँच गई थी. उनके अनुसार समस्या को भी कुछ समय में सुलझा लिया गया. अगले दिन पूरे क्रू ने शूटिंग को ख़त्म किया और सब कुछ ठीक हो गया. बता दें, बीते दिनों खबरें थीं कि आपत्तिजनक कपड़ों में दुबई में शूटिंग करने के लिए उर्फी को दुबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इस दौरान उनसे पूछताछ भी की जा रही है. अब इन सभी ख़बरों पर उर्फी ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है.
तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो
TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े गिना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?