नई दिल्ली : हाल ही में हैलोवीन गया है जो एक पश्चिमी त्योहार जरूर है लेकिन इसे लेकर एक्साइटमेंट बॉलीवुड और भारत में भी कम नहीं होती है. इस दिन लोग डरावने और अजीब कपड़ों में दिखाई देते हैं. अब आम लोग इस तरह के कपड़ों में दिखाई देते हैं तो ज़रा सोचिये कि उर्फी जावेद इस दिन क्या पहनेंगी?
दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि उर्फी का नाम बतौर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लिया जाता है. वह अक्सर अपने फैशन को लेकर चर्चा में रहती हैं. उनके कपड़ों की बात करें तो वह भले ही बोल्ड ड्रेस पहनती हैं लेकिन उनका हर ऑउटफिट चर्चा में रहता हैं. वह पहले भी कई अतरंगी कपड़ों की वजह से सुर्खियों में रही हैं. जिनमें कांच से लेकर तार तक शामिल है. लेकिन इस बार उर्फी ने कुछ अलग ही किया है. अब हैलोवीन था तो उर्फी का कुछ हटकर ड्रेस पहनना किसी ट्रीट से कम थोड़े है.
इस बार उर्फी ने पट्टी की ड्रेस बनाई है. जी हां ये ‘घाव पर बांधी जाने वाली पट्टी’ ही है जिससे अब वह एक शानदार ड्रेस बनाकर पहने नज़र आ रही हैं. उर्फी ने इस ड्रेस का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें पहले तो उर्फी सादे कपड़ों में दिखाई देती हैं। वह अपने हाथों पर पट्टी बांध रही होती हैं कि इतने में उन्हें आइडिया आता है और फिर ट्रांज़िशन से वह पट्टी से बनी एक ड्रेस के साथ दिखाई देती हैं.
ड्रेस की बात करें तो ये काफी क्यूट स्कर्ट और क्रॉप टॉप है. जो केवल पट्टी से बना हुआ है. इसके साथ उन्होने स्लीक बालों को टीमअप किया और डार्क लिपस्टिक लगाई. इस रील पर उर्फी का कैप्शन भी बेहद कमाल का है. जहां अभिनेत्री लिखती हैं, ‘उर्फी के लिए हर दिन हैलोवीन है. क्या आपने कभी सोचा भी था?’ सोशल मीडिया पर एक बार फिर उर्फी कि इस ड्रेस को लेकर बहुत मिक्स रिएक्शन सामने आ रहे हैं. कई लोग उनका मजाक बना रहे हैं तो कई लोग उन्हें सपोर्ट भी कर रहे हैं.
EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, 3 सवालों के जवाब पर अदालत ने दिया फैसला
EWS आरक्षण को हरी झंडी, सुप्रीम कोर्ट ने गरीब सवर्णों के हक में दिया फैसला
अवध ओझा ने दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल को भगवन कृष्ण का अवतार बताया…
साल 2024 जनवरी में ये फिल्म थिएटर में रिलीज हुई थी। फिल्म में बॉलीवुड की…
दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां रणनीति बनाने में जुटी हुई हैं.…
पाकिस्तान के अधिकारियों ने बताया कि पाक वायुसेना ने अफगानिस्तान के पकटिका प्रांत के पहाड़ी…
यूपी के पीलीभीत में मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकियों के शव ले जा रही…
बिहार के पटना में प्रदर्शन कर रहे BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है.…