Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • उर्फी नहीं मानती इस्लाम धर्म? क्यों पहनती है ऐसे कपड़े…. उर्फी ने खुद बतायी वजह…..

उर्फी नहीं मानती इस्लाम धर्म? क्यों पहनती है ऐसे कपड़े…. उर्फी ने खुद बतायी वजह…..

एंटरटेमेंट नई दिल्ली: उर्फी जावेद अपने ड्रेसिंग की वजह से अक्सर सुर्ख़ियों में बनी रहती है. उर्फी का हर लुक हमेशा वायरल होता है. उर्फी के हॉट और स्टाइलिश कपड़े लोगो को काफी पसंद आते है. सिर्फ इतना ही नहीं, उर्फी अपने बयानों की वजह से भी कंट्रोवर्सी में आती रहती है. कभी कपड़ों को […]

Advertisement
  • April 14, 2022 3:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

एंटरटेमेंट

नई दिल्ली: उर्फी जावेद अपने ड्रेसिंग की वजह से अक्सर सुर्ख़ियों में बनी रहती है. उर्फी का हर लुक हमेशा वायरल होता है. उर्फी के हॉट और स्टाइलिश कपड़े लोगो को काफी पसंद आते है. सिर्फ इतना ही नहीं, उर्फी अपने बयानों की वजह से भी कंट्रोवर्सी में आती रहती है. कभी कपड़ों को लेकर तो कभी धर्म के चलते विवाद में आती रहती है.

हाल ही में, उर्फी एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थी. जिसमे उर्फी ने ब्लैक कलर की ब्रा पहनी हुई थी. और उर्फी का क्रॉप टॉप काफी छोटा था. खैर उर्फी के छोटे कपड़े बार चर्चा का मुद्दा नहीं है. कुछ दिन पहले उर्फी सेफ्टी पिन से बनी ड्रेस पहनती नज़र आयी थी.

उर्फी के एयरपोर्ट लुक पर लोगों ने सोशल मीडिया पर उर्फी से सवाल किया कि, ” आप अपना धर्म क्यों नहीं मानती इसकी क्या वजह है?” आपको बता दें, उर्फी जावेद मुस्लिम है. और इस सवाल से ये तो साफ़ हो गया कि लोग वाकई जानना चाहते है कि उर्फी अपना धर्म क्यों नहीं मानती।

खैर आपको इस बारे में खुद उर्फी का जवाब बताते है. इस सवाल पर उर्फी ने जवाब दिया, “सभी मज़हब को इंसानो ने बनाया है. इंसानों की बनायी चीज़ो में गलतियां होती है.”

उर्फी का ये बयान कई लोगों के लिए विवादित हो सकता है. पर उर्फी किसी की नहीं सुनती और अपनी लाइफ अपने मर्ज़ी से जीना पसंद करती है. उर्फी अपने बोल्ड अंदाज़ जरूर हॉटनेस को फ्लॉन्ट करने से कभी पीछे नहीं हटती।

उर्फी से जब एक फॉलोअर ने ये पूछा कि, “वो इस तरह के कपड़े क्यों पहनती है?” इस पर उर्फी ने बेबाक तरीके से जवाब दिया कि, “मैं हॉट कपड़े पहनूं या कोल्ड मेरी मर्ज़ी, इससे आपको क्या?” खैर उर्फी जवाब देने में भी किसी से कम नहीं है.

 

यह भी पढ़ें:

उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना

 

Advertisement