October 28, 2024
Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • उर्फी और कंगना के बीच सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग
उर्फी और कंगना के बीच सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग

उर्फी और कंगना के बीच सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग

  • WRITTEN BY: Ayushi Dhyani
  • LAST UPDATED : January 30, 2023, 8:47 pm IST
  • Google News

मुंबई: कंगना रनौत अपने बयानों के चलते सुर्ख़ियों में रहती है ,अब ट्वीटर के जरिए कंगना ने कहा- देश के बहुसंख्यक हिंदुओं के प्यार और सपोर्ट के कारण यहां के मुस्लिम एक्टर्स सुपरस्टार बने। अब उनकी ये स्टेटमेंट उर्फी जावेद को पसंद नहीं आई। उर्फी ने कंगना के इस ट्वीट का जवाब दिया और कहा- आर्ट को धर्म से अलग रखना चाहिए, चाहे एक्टर किसी भी धर्म का हो, उसे बस एक कलाकार के रूप में देखना चाहिए।

उर्फी ने दिया जवाब

कंगना भी उर्फी के इस जवाब पर कहा शांत रहने वाली थी। कंगना ने भी जवाब में लिखा- वो भी चाहती है कि ऐसा न हो यही कारण है कि मैं पीएम मोदी से यूनिफॉर्म सिविल कोड की मांग करती है। दरअसल, कंगना का मानना है कि देश में जब तक देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू नहीं होगा, तब तक यहां के लोग आपस में बंट के ही रहेंगे।

हाल ही में कंगना रनौत ने पठान के हिट होने पर ट्वीट किया था। उस ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि जो लोग पठान की सक्सेस को नफरत पर प्यार की जीत कह रहे हैं, वो ये बात भूल रहे हैं कि ये देश के 80% हिंदुओं का प्यार और साथ है, जो मुस्लिम कलाकार यहां सुपरस्टार बने हैं।

इसी के जवाब नें उर्फी लिखती है- हे भगवान, ये बंटवारा वाली बातें क्यों होती है? क्यों मुस्लिम एक्टर-हिंदू एक्टर करना है। कला को कभी भी धर्म से विभाजित नहीं कर सकते हैं। एक्टर्स सिर्फ एक्टर्स ही होते हैं।

कंगना का जवाब

उर्फी जावेद के इस ट्वीट पर कंगना ने लिखा, हां डियर उर्फी, आपकी बातें अगर सच होती तो ये अच्छा होता। लेकिन सच्चाई कुछ और है इसलिए ये तभी संभव होगा जब देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होगा। इसलिए चलो हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से यूनिफॉर्म सिविल कोड को 2024 के मेनिफेस्टो में शामिल करने की मांग करते हैं।

वर्कफ्रंट

इन दिनों कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी को लेकर सुर्ख़ियों में है। अभिनेत्री ने अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ की शूटिंग पूरी कर ली है। ये जानकारी कंगना ने सोशल मीडिया पोस्ट द्वारा दी थी। इंदिरा गांधी बनीं कंगना रनौत के फर्स्ट लुक के साथ मूवी का एक टीजर वीडियो भी शेयर किया था, इस टीजर में इंदिरा गांधी बनीं कंगना रनौत अमेरिका के राष्ट्रपति को संदेश देने को कहती हैं कि उनके दफ्तर में उन्हें मैडम नहीं ‘सर’ कहा जाता है। कंगना ने लुक, एक्सप्रेशंस से लेकर आवाज़ तक इंदिरा गांधी से मैच करने की काफी कोशिश की है। इस फिल्म के टीजर को देख इतना तो पक्का है कि कंगना अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीतने वाली हैं।

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन