September 27, 2024
  • होम
  • मनोरंजन
  • Pathaan के दूसरे गाने पर भी बवाल, अभिनेता बोला -‘SRK जी ये इंडिया है पाकिस्तान नहीं’
Pathaan के दूसरे गाने पर भी बवाल, अभिनेता बोला -‘SRK जी ये इंडिया है पाकिस्तान नहीं’

Pathaan के दूसरे गाने पर भी बवाल, अभिनेता बोला -‘SRK जी ये इंडिया है पाकिस्तान नहीं’

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : December 22, 2022, 7:33 pm IST

नई दिल्ली : पठान के पहले गाने बेशर्म रंग का विवाद थमा भी नहीं था कि फिल्म के मेकर्स ने दूसरा गाना रिलीज़ कर दिया. इस गाने में भी शाहरुख़ का पठान लुक देखने को मिल रहा है. जहां गाने का नाम झूमे जो पठान को महज सात घंटे में ही आठ मिलियन यानी 80 लाख व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने को लेकर भी नया विवाद शुरू हो गया है जहां तथाकथित फिल्म क्रिटिक केआरके उर्फ़ कमाल आर खान ने फिल्म के गाने को लेकर ट्वीट किया है.

 

क्या बोले कमाल आर खान?

गाना देखने के बाद केआरके ने ट्वीट किया है. वह इस ट्वीट में लिखते हैं- “अभी मैंने झूमे जो पठान गाना देखा और मैं अब कह सकता हूं कि इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कोई भी बचा नहीं पाएगा. एसआरके (शाहरुख खान) भारतीय दर्शकों से पूरी तरह से पंगा लेने जा रहे हैं. वो इस बात को कहने की कोशिश कर रहे हैं कि पठान सबसे ऊपर है. बाकि सभी लोग उनके सामने हलवा हैं. मैं उनसे कहते हूं एसआरके जी ये इंडिया है पाकिस्तान नहीं.”

बवाल के बीच हुआ रिलीज़

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी फिल्म पठान को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। हाल ही में फिल्म का पहला गाना बेशर्म रंग 12 दिसंबर को रिलीज़ हुआ था। इस गाने के आने के बाद दीपिका विवादों में घिर गई, दरअसल इस गाने में दीपिका ने भगवा रंग की बिकनी पहनी है। वहीं इस बवाल के बीच शाहरुख खान की फिल्म खतरे में फंस गई है। बवाल इतना बढ़ गया है कि लोग फ़िल्म को बैन करने की मांग कर रहे हैं। इसी बीच अब फिल्म का दूसरा गाना “झूमे जो पठान” रिलीज़ कर दिया गया है। इस गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है। वहीं गाने पर शाहरुख खान और दीपिका का जबरदस्त डांस देखने को मिला।

कल दी थी जानकारी

शाहरुख ने कल पोस्टर शेयर करते हुए गाने की जानकारी दी थी, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन शेयर किया था – ‘झूमे जो पठान, मेरी जान, महफिल लुट जाए।’ सब्र कीजिए। शाहरुख ने आगे लिखा – पठान के साथ यशराज के 50 साल का जश्न मनाए।

तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े ग‍िना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?

Tags