Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ColdPlay की भारी मांग: मुंबई में 3 दिन का कॉन्सर्ट, बुकिंग में लगे 14 लाख फैंस

ColdPlay की भारी मांग: मुंबई में 3 दिन का कॉन्सर्ट, बुकिंग में लगे 14 लाख फैंस

मुंबई: ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले के अपकमिंग म्यूजिक कॉन्सर्ट को लेकर भारत में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 19 और 20 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाले ‘म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स’ कॉन्सर्ट की बुकिंग 24 सितंबर को शुरू हुई, लेकिन भारी ट्रैफिक के कारण बुक माय शो […]

Advertisement
ColdPlay Concert, Mumbai
  • September 22, 2024 8:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

मुंबई: ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले के अपकमिंग म्यूजिक कॉन्सर्ट को लेकर भारत में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 19 और 20 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाले ‘म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स’ कॉन्सर्ट की बुकिंग 24 सितंबर को शुरू हुई, लेकिन भारी ट्रैफिक के कारण बुक माय शो की वेबसाइट और ऐप क्रैश हो गए।

एक बार में इतनी टिकट कर सकते है बुक

रविवार को दोपहर 12 बजे बुकिंग विंडो खुलते ही लाखों फैंस टिकट बुक करने की कोशिश में जुट गए, जिससे साइट और ऐप पर ट्रैफिक 10 लाख तक पहुंच गया। इस तकनीकी समस्या के बाद बुक माय शो ने टिकट बुकिंग के लिए ‘लाइन सिस्टम’ लागू किया, जिसमें एक यूजर एक बार में केवल चार टिकट ही बुक कर सकता था। इससे पहले यह सीमा आठ टिकटों की थी।

कब होगा तीसरा कॉन्सर्ट

इसके बावजूद, कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर बुकिंग प्रक्रिया में आई दिक्कतों की शिकायत की। टिकटों की भारी मांग को देखते हुए कोल्डप्ले ने 21 जनवरी 2025 के लिए एक और शो का ऐलान किया है। इस नई तारीख के लिए टिकट बुकिंग रविवार दोपहर 2 बजे शुरू की गई, जिसमें 14 लाख यूजर्स ने एक साथ टिकट बुक करने की कोशिश की।

टिकट्स की कीमत

डीवाई पाटिल स्टेडियम में होने वाले इस कॉन्सर्ट के टिकट की कीमत 25,000 से 35,000 रुपये के बीच है। सबसे महंगी टिकट लाउंज की है, जिसकी कीमत 35,000 रुपये है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रीसेलिंग में इन टिकटों की कीमत 3 लाख से 10 लाख रुपये तक पहुंच गई है। वहीं फैंस को नकली वेबसाइट्स से टिकट न खरीदने की चेतावनी भी बुक माय शो के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से दी गई है।

9 साल बाद भारत में वापसी

बता दें, कोल्डप्ले ने इससे पहले 2016 में मुंबई में हुए ‘ग्लोबल सिटिजन फेस्टिवल’ में परफॉर्म किया था, जिसे देखने के लिए 80,000 से अधिक फैंस पहुंचे थे। वही अब 9 साल बाद बैंड की भारत वापसी को लेकर फैंस में खासा उत्साह है।

यह भी पढ़ें: कुमार सानू के जन्मदिन पर जानें उनके सिंगिंग करियर के कुछ अनसुने किस्से

Advertisement