Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कपिल शर्मा का शो छोड़ने पर उपासना सिंह ने तोड़ी चुप्पी, कहा- टॉर्चर होने लगी थी

कपिल शर्मा का शो छोड़ने पर उपासना सिंह ने तोड़ी चुप्पी, कहा- टॉर्चर होने लगी थी

एक इंटरव्यू में उपासना ने खुलासा किया है कि कपिल शर्मा और कृष्णा अभिषेक के झगड़े के बीच वो पिस गई थीं. उन्होंने कहा- 'हमारा शो 28 सालों तक नंबर 1 पर रहा और बहुत कम लोगों ने ऐसा शो दिया. एक वक्त ऐसा आया जब मेरे पास करने को कुछ नहीं था.

Advertisement
Upasana Singh On Leaving Kapil Sharma
  • January 2, 2025 8:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 days ago

मुंबई : उपासना सिंह ने कपिल शर्मा के शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में पिंकी बुआ का किरदार निभाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था. लेकिन जब कपिल शर्मा कलर्स से सोनी पर आए तो उपासना ने शो छोड़ दिया और कृष्णा अभिषेक के कॉमेडी शो का हिस्सा बन गईं. अब सालों बाद उपासना ने कपिल शर्मा के शो को अलविदा कहने को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

झगड़े की वजह से शो छोड़ा

एक इंटरव्यू में उपासना ने खुलासा किया है कि कपिल शर्मा और कृष्णा अभिषेक के झगड़े के बीच वो पिस गई थीं. उन्होंने कहा- ‘हमारा शो 28 सालों तक नंबर 1 पर रहा और बहुत कम लोगों ने ऐसा शो दिया. एक वक्त ऐसा आया जब मेरे पास करने को कुछ नहीं था. मैंने कपिल से कहा भी था, मेरे उनसे बहुत अच्छे रिश्ते हैं, कोई झगड़ा नहीं है, कई लोग कहते हैं कि झगड़े की वजह से मैंने शो छोड़ा.’

कॉन्ट्रैक्ट कलर्स टीवी के साथ था

उपासना ने कहा- ‘मैंने कपिल से कहा कि शो पहले जैसा नहीं रहा, मुझे पहले इसे करने में मजा आता था। इसलिए कभी-कभी मैं सिर्फ दो लाइन बोल रही होती हूं। इसलिए मैंने कपिल से कहा कि मेरे किरदार पर थोड़ा ध्यान दो। तब कपिल अपनी फिल्मों के लिए हीरो बनने की कोशिश कर रहे थे। वह मुझसे कहते थे कि वह इन परेशानियों से बाहर निकलेंगे तभी करेंगे। बीच में कपिल और कलर्स के बीच कुछ विवाद हुआ और मेरा कॉन्ट्रैक्ट कलर्स के साथ था। कपिल या उनकी टीम के साथ मेरा कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं था।’

पंचलाइन को काट दिया जाता था

एक्ट्रेस आगे कहती हैं- ‘जब ये लोग सोनी में आए तो कलर्स ने कहा कि हमारा आपके साथ कॉन्ट्रैक्ट है। वे कृष्णा का शो ला रहे थे तो उन्होंने कहा कि कॉन्ट्रैक्ट पूरा होने तक आप ऐसा करो। अब दो अलग-अलग टीमें थीं तो मैं वहां सहज नहीं थी। कपिल और कृष्णा की टीम में थोड़ी टेंशन थी। जब मैं आती थी तो वे बात करना बंद कर देते थे, अगर मेरी कोई पंचलाइन होती तो कई लोग उसे काट देते थे। मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहती। उस समय विवाद हुआ और मैंने शो छोड़ दिया।’

बहुत टॉर्चर हुई

उपासना ने आगे बताया कि वह कपिल के शो में क्यों नहीं लौटीं। उन्होंने कहा- ‘मुझे इतना प्रताड़ित किया गया कि जहां मुझे पता था कि लोग इस पंचलाइन पर हंसेंगे, वहीं वह टेलीकास्ट के दौरान इसे उड़ा देगा। ऐसी कई चीजें हुईं और कपिल ने मुझे अपने शो में आने के लिए कहा। लेकिन तब मैंने बतौर प्रोड्यूसर दो पंजाबी फिल्में शुरू की थीं। कपिल ने एक फिल्म में वॉयस ओवर भी किया था, हमारे बीच काफी अच्छे संबंध हैं। कई चीजें हुईं लेकिन मैं काम से संतुष्ट नहीं थी इसलिए मैंने कहा कि मुझे शो नहीं करना है।’

 

यह भी पढ़ें :-

रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर का लुक हुआ लीक, यूजर्स बोले- खिलजी अवरतर से नहीं उभरे

मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष बताकर लिया VIP ट्रीटमेंट, अब पड़ रहे है पुलिस के डंडे

अर्जुन,रकुल और भूमि की फिल्म मेरे हस्बैंड की बीवी का पोस्टर हुआ रिलीज

Advertisement