Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Uorfi Javed ने टॉपलेस होकर बदन पर चिपकाईं पत्तियां, तस्वीर देख फिर चौंके लोग

Uorfi Javed ने टॉपलेस होकर बदन पर चिपकाईं पत्तियां, तस्वीर देख फिर चौंके लोग

मुंबई: अपने अजीबो-गरीब फैशन से मशहूर उर्फी जावेद ने एक बार फिर अपनी अदाओं से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. वहीं पॉपुलर शो बिग बॉस ओटीटी से पहचान बनाने वालीं टेलीविजन एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने इस बार फिर सोशल मीडिया पर टॉपलेस होकर, बदन पर गुलाब की पत्तियां चिपकाकर नई तस्वीर शेयर की […]

Advertisement
Urfi Javed New Look
  • June 3, 2023 2:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: अपने अजीबो-गरीब फैशन से मशहूर उर्फी जावेद ने एक बार फिर अपनी अदाओं से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. वहीं पॉपुलर शो बिग बॉस ओटीटी से पहचान बनाने वालीं टेलीविजन एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने इस बार फिर सोशल मीडिया पर टॉपलेस होकर, बदन पर गुलाब की पत्तियां चिपकाकर नई तस्वीर शेयर की है. उर्फी की नई तस्वीर को देख लोगों हैरान हो गए है.

Urfi Javed At It Again! After Fruit Basket, Actress Covers Her B**bs With Rose  Petals In Viral Pic. Seen It Yet? | Entertainment News, Times Now

उर्फी के बोल्ड लुक से फिर हैरान हुए लोग

दरअसल सेंसेशनल उर्फी जावेद ने कुछ ही देर पहले अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर नई तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह टॉपलेस नजर आ रही हैं. उर्फी जावेद ने टॉप की जगह गुलाब की पत्तियों को चिपकाया हुआ है. इस बोल्ड अवतार में उर्फी जमकर कैमरे के सामने पोज देती दिख रही हैं. उर्फी जावेद के इस नए लुक की तस्वीरें सामने आते ही हर कोई हैरान हो गया है.

From wearing outfits made of rope, razors and wires to covering her body  with rose petals; Urfi Javed's innovative fashion choices in pics | The  Times of India

इंटरनेट सेंसेशन है उर्फी जावेद!

दरअसल सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद हर दिन अपने बोल्ड और अतरंगी ऑउटफिट से लोंगो को हैरान कर देती हैं. वह कभी कपड़ों को काट-पीटकर तो कभी अतरंगी चीजों से अपने शरीर को ढ़ककर स्पॉट होती हैं. जहां अब सोशल मीडिया पर कुछ लोग उर्फी जावेद के इस अतरंगी लुक को देखकर उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग उर्फी के इस यूनिक डिजाइन की प्रशंसा भी करते नजर आ रहे है.

Odisha Train Accident पर जेपी नड्डा ने जताया दुख, पार्टी के सभी कार्यक्रमों को किया स्थगित

Advertisement