Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Happy BirthDay ayushmann khurrana: जानिए आयुष्मान खुराना के जिंदगी की कुछ दिलचस्प बातें

Happy BirthDay ayushmann khurrana: जानिए आयुष्मान खुराना के जिंदगी की कुछ दिलचस्प बातें

Happy BirthDay ayushmann khurrana: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना का आज यानी 14 सिंतबर को अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनको बॉलीवुड का हैंडसम एक्टर कहा जाता है. उन्होंने फिल्म 'विक्की डोनर' से ही बॉलीवुड में डेब्यू किया था. आयुष्मान ने अपने करियर की शुरुआत रेडियो और रियलिटी शो करके की हैं.

Advertisement
  • September 14, 2018 6:44 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड में विक्की डोनर के नाम से मशहूर आयुष्मान खुराना का आज उन का 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपनी आने वाली फिल्म ‘बधाई’ और ‘अंधाधुध’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. उन की दोनों फिल्म अक्टूबर में रिलीज हो रही हैं. उन के फैंस को फिल्म का इंतजार है. शुरुआत में उन्होंने टीवी में एंकरिंग की है और साथ में वो बहुत अच्छा गाते भी हैं. उन का जन्म चंडीगढ़ में हुआ था. उन की शादी बचपन की मित्र ताहिरा खान से हुई. आयुष्मान ने बतौर रेडियो जॉकी का काम किया है. साथ ही कई शोज में एंकरिंग करते थे.

‘विक्की डोनर’ फिल्म में उन को फिल्मफेयर का अवॉड भी मिला था. वो बचपन से ही एक्टर बना चाहते थे पर उन के दोस्त उन का मज़ाक उड़ाते थे. आयुष्मान के फेवरेट एक्टर शाहरुख खान हैं. उन के छोटे भाई अपारशक्ति को फिल्म स्त्री में देखा गया हैं. आयुष्मान खुराना की एक ही महिने में 2 फिल्में रिलीज हो रही हैं. पर दोनों फिल्म अलग अलग जॉनर की हैं. ‘अंधाधुध’ फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री पर बनी है जो 5 अक्टूबर को रिलीज होगी. इस में आयुष्मान के साथ लीड रोल में तब्बू और राधिका आप्टे नजर आने वाली हैं. तो वही ‘बधाई’ फिल्म ज्यादा उम्र की मां के प्रेगनेंट पर आधारित है जो 19 अक्टूबर को रिलीज होगी. इस में लीड रोल में आयुष्मान के साथ सान्या मल्होत्रा र नीना गुप्ता नजर आने वाली हैं. उन के फैंस को फिल्म से काफी उम्मीदें हैं.

आयुष्मान खुराना इसे पहले फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ में थे. अच्छी बात ये है कि उन की फिल्म कम बजट की होती हैं पर कमाई अच्छी कर लेती हैं.

https://www.instagram.com/p/BnQ9HS9AK-J/?hl=en&taken-by=ayushmannk

https://www.instagram.com/p/Bm8m8KTAcJU/?hl=en&taken-by=ayushmannk

https://www.instagram.com/p/BmxJuGZA6-O/?hl=en&taken-by=ayushmannk

Badhaai Ho Trailer: बधाई हो ! आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा के रोमांस के बीच, मां नीना गुप्ता ने दी नन्हें मेहमान के आने की खुशखबरी

Happy BirthDay Radhika apte: बिंदास राधिका आप्टे ने इस वजह से प्रोड्यूसर सो सुनाई थी खरी-खोटी

Tags

Advertisement