वित्म मंत्री अरुण जेटली आज यूनियन बजट 2018 पेश कर रहे हैं इस बीच काजोल ने कहा , मैं चाहती हूं कि मनोरंजन उद्योग पूरी तरह से टैक्स फ्री हो जाए, लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है. अब मैं इस मुद्दे को सरकार के ऊपर छोड़ती हूं कि इसके लिए कुछ बेहतर करें.' काजोल के साथ साथ ऋिचा चड्ढा ने भी कहा, 'मै देश की अर्थव्यवस्था को लेकर काफी चिंतित हूं. एक एक्टर होने के नाते मैं कहना चाहती हूं कि मनोरंजन उद्योग पर जो टैक्स लगता है वो काफी ज्यादा है. इसे फ्री होना चाहिए.
नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली गुरुवार को यूनियन बजट 2018 पेश कर रहे हैं. किसान से लेकर व्यापारी इस बजट से अपने अपने लिए कई उम्मीदें लगाए बैठा है. वहीं मनोरंजन जगत यानी बॉलवुड इंडस्ट्री ने भी वित्तमंत्री से उम्मीद लगाई है कि मनोरंजन उद्योग को टैक्स फ्री कर देना चाहिए. जी हां वैसे तो इस तरह की मांग इंडस्ट्री से गाहे बहागे उठ ही जाती है लेकिन इस बार काजोल और ऋिचा चड्ढा ने पुरजोर तरीके से इस बात को रखा है.
काजोल ने कहा , मैं चाहती हूं कि मनोरंजन उद्योग पूरी तरह से टैक्स फ्री हो जाए, लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है. अब मैं इस मुद्दे को सरकार के ऊपर छोड़ती हूं कि इसके लिए कुछ बेहतर करें.’ काजोल के साथ साथ ऋिचा चड्ढा ने भी कहा, ‘मै देश की अर्थव्यवस्था को लेकर काफी चिंतित हूं. एक एक्टर होने के नाते मैं कहना चाहती हूं कि मनोरंजन उद्योग पर जो टैक्स लगता है वो काफी ज्यादा है. मेरे जैसे लोग 33 प्रतिशत टैक्स चुकाते हैं और साथ ही 15 प्रतिशत जीएसटी पे करते हैं, तो इसके बदले मुझे भी सरकार से कुछ चाहिए. शिक्षा, बिजली, जल और स्वास्थ्य जैसे सुविधाएं मुफ्त होनी चाहिए. जब तक हम ये मूलभूत सुविधाएं अपने देश को नहीं दे सकते तब तक हम खुद को आजाद नहीं कह सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा, मनोरंजन उद्योग का भारी कर इंडस्ट्री को खत्म कर रहा है और इसमें बदलाव की जरूरत है.’ अब देखना होगा कि इन अभिनेत्रियों की इस मांग पर सरकार कोई ठोस कदम उठाती है कि नहीं.